Wednesday, May 15, 2024
HomeDESHPATRAसायक्लोपीडिया ग्रुप को मनाली से लेह की 'अनमोल एवं फिट ए-एफ साईकल...

सायक्लोपीडिया ग्रुप को मनाली से लेह की ‘अनमोल एवं फिट ए-एफ साईकल अभियान’ के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया गया


रांची। साइकलिंग के शौकीन सायक्लोपीडिया ग्रुप को मनाली से लेह की 550 किलोमीटर की दस दिनों की साईकल यात्रा साइकलिंग एक्सपीडिशन के लिए बुधवार को बापू वाटिका,मोरहाबादी से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मोरहाबादी में आयोजित कार्यक्रम में रांची के साइकिलिंग मेयर कनिष्क पोद्दार, फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के किशोर मंत्री,जेसीआई के प्रेसिडेंट गौरव अग्रवाल एवं बीएनआई के इडी अंकित जैत ने संयुक्त रुप से झंडी दिखाकर यात्रा के लिए रवाना किया एवं शुभकामनाएं दी। इससे पहले सायक्लोपीडिया ग्रुप के सभी आठ सदस्यों ने कोविड टेस्ट कराया। यह ग्रुप राँची से कुल्लू के लिए कल हवाई मार्ग से प्रस्थान करेगा। सांकेतिक तौर पर साइक्लोपीडिया ग्रुप के सदस्यों ने मोरहाबादी ग्राउंड का साइकिल द्वारा एक चक्कर लगाया। कुल्लू से 25 जुलाई को सुबह सात बजे उनकी दस दिनों की साइकिलिंग यात्रा शुरू होगी जिसमें पहले दिन वे मनाली से मरही की 37.5 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे। इसके बाद मरही से सिसु वाया रोहतांग,सिसु से जिसपा,जिसपा से जिंग जिंग बार,जिंग जिंग बार से सरचू वाया बारालाचा,सरचू से व्हिस्की नाला वाया नकी ला,व्हिस्की नाला से देबरिंग वाया लचुंग ला,देबरिंग से लाटो एवं अंतिम दिन 3 अगस्त को लाटो से लेह पहुंच कर साईकल अभियान की समाप्ति होगी। ग्रुप के सदस्य इन दस दिनों में कुल 550 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। सायक्लोपीडिया ग्रुप में 28 वर्ष की आयु से लेकर 50 वर्ष की आयु के सदस्य शामिल हैं, जिसमें पचास वर्षीय चंद्रशेखर किंगर सबसे उम्रदराज और अट्ठाइस वर्षीय मिक्की नाग सबसे युवा सदस्य हैं। इनके अलावा अनिल अग्रवाल,गौतम कुमार,विकास सिन्हा, अंकुर चौधरी, अविकल मसकारा एवं सौरभ माहेश्वरी शामिल हैं। साइकलिंग एक्सपीडिशन को अनमोल,कोलकाता एवं फिट ए-एफ,हैदराबाद ने प्रायोजित किया है।
बहावलपुरी पंजाबी समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा,संरक्षक डॉ सतीश मिढ़ा,अध्यक्ष कवलजीत मिढ़ा,सचिव अश्विनी सुखीजा,डॉ अजय छाबड़ा,किशोर पपनेजा,मुकेश बजाज,अंचल किंगर ने इस साईकल अभियान में शामिल संस्था के पूर्व सचिव चंद्रशेखर किंगर को सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी एवं इस उम्र में इस तरह के जज्बे की तारीफ की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments