होटल पार्क ईन के संचालक गरीबों के लिए कर रहे थे भोजन तैयार,आंधी-तूफान ने पहुंचाया नुकसान

फिर भी कम नहीं हुआ जज्बा,गरीबों के बीच बांटे भोजन के पैकेट

0
420

रांची : हटिया स्टेशन रोड स्थित होटल पार्क ईन और पूजा रेस्टोरेंट के संचालक समाजसेवी रामाशंकर प्रसाद ने बिरसा चौक और आसपास के लगभग दो सौ गरीब लोगों के बीच आज पैक्ड फ्राइड राइस के पैकेट बांटे। वे आज दोपहर में गरीबों के लिए भोजन तैयार करवाने में जुटे थे, कि अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी-तूफान के कारण उनके होटल के ऊपरी तल्ले पर निर्मित टेंपरेरी शेड सहित शीशे की खिड़कियां चकनाचूर हो गई। आंखों के सामने आंधी-तूफान की वजह से हो रहे नुकसान देखने के बाद भी गरीबों की सेवा के प्रति उनका जज्बा कम नहीं हुआ। आंधी-तूफान थमने के बाद फिर से भोजन तैयार करने में जुट गए और गरीबों के बीच वितरित किया।

गौरतलब है कि रामाशंकर प्रसाद लाॅकडाउन शुरू होने के बाद से लगातार गरीबों के बीच विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसते रहे हैं। बेघर, बेसहारा और गरीब लोगों को भोजन कराने में जुटे हैं। पीड़ित मानवता की सेवा में उनके इस कार्य में समाजसेवी गोपाल झा, मुन्ना सिंह, गुड्डू सिंह, अंकित कलवार, श्रीधर सिंह आदित्य, पूजा सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here