Thursday, May 2, 2024
HomeJHARKHANDधनबाद में दिनदहाड़े ट्रांसपोर्टर की हत्या, भागते हुए अपराधियों ने होटल संचालक...

धनबाद में दिनदहाड़े ट्रांसपोर्टर की हत्या, भागते हुए अपराधियों ने होटल संचालक को भी गोली मारी

अपराधियों ने प्रवीण को दो गोली मारी। जिसमें से एक गोली उसके माथे पर तथा दूसरी गोली दाहिने आंख के नीचे लगी।

धनबाद:

प्रदेश की कोयला नगरी एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से थर्रा गया है। धनबाद जिले में हत्या व मर्डर के सिलसिले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला धनबाद जिले के पाथरडीह थाना क्षेत्र का है। जहां दिन के उजाले में अपराधियों ने दो लोगों को उनके कार्यालय में घुस कर गोली मार दी है।

जानकारी के अनुसार चासनाला साउथ कालोनी स्थित सेल कांटा घर के निकट एक कोयला ट्रांसपोर्टर व बनियाहीर पेट्रोल पंप के मालिक प्रवीण राय को उनके ही निजी कार्यालय में अपराधियों ने गोली मार दी। मौक़े पर ही उन दोनों की मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार जुटने लगे। भीड़ को जुटते देख अपराधियों ने उन्हें डराने के लिए भागने के क्रम में एक होटल संचालक राजकिशोर सिंह को भी गोली मारकर घायल कर दिया है। आनन फानन में खून से लथपथ प्रवीण को मौजूद लोगों ने चासनाला सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद मृतक के शव को चासनाला सीएचसी केंद्र के समीप रखकर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने झरिया सिंदरी मुख्य सड़क को आधे घंटे के लिए जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और पुलिस के द्वारा समझाने व आश्वासन पर लोगों ने जाम हटा लिया।

सूचना के अनुसार मृतक प्रवीण राय कोयला के कारोबार से जुड़ा था। प्रवीण कोयला ट्रांसपोर्ट का काम करता था। प्रवीण के नाम एक पेट्रोल पम्प भी था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 11 बजकर 15 मिनट पर प्रवीण राय के कार्यालय में दरवाजा को धक्का देकर अपराधी घुसे। उसके बाद अपराधियों ने प्रवीण को दो गोली मारी। जिसमें से एक गोली उसके माथे पर तथा दूसरी गोली दाहिने आंख के नीचे लगी। गोली लगने के बाद प्रवीण गिर गया। घटना के बाद कई थानों की पुलिस बल को घटनास्थल पर बुलाया गया। है। झरिया सीओ प्रमेश कुहवाह,सिन्द्री डीएसपी अभिषेक कुमार, कोंग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, शमसेर आलम, योगेंद्र यादव, निताई महतो, सुंदर लाल महतो शामिल है। पुलिस जाँच में जुटी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments