Thursday, May 16, 2024
HomeNATIONALहार्डवर्क से ज़्यादा स्मार्टवर्क करना ज़रूरी है : राँची की अनुष्का बनी...

हार्डवर्क से ज़्यादा स्मार्टवर्क करना ज़रूरी है : राँची की अनुष्का बनी UPSC सेकंड टॉपर

विद्यालय की बहुमूल्य परिसंपत्ति और धरोहर उसके बच्चे होते हैं, जो अपने नाम के साथ-साथ परिवार और विद्यालय का नाम रोशन करते हैं। इसी रोशनी में नहाया हुआ एक नाम है - अनुष्का।

UPSC द्वारा आयोजित सेंट्रल लेबर सर्विस परीक्षा 2024 में अनुष्का ने अपना लोहा मनवाते हुए पूरे भारत मे दूसरे स्थान पर रहीं। उनका पद आयुक्त/सहायक निदेशक, श्रम और रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

अनुष्का ने कक्षा नर्सरी से बारहवीं (2015) तक की पढ़ाई जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली से पूरी की है।

विद्यालय के उच्च माध्यमिक विभाग के मल्टी पर्पस हॉल में ह्यूमैनिटीज विभाग के छात्रों और शिक्षक समुदाय के बीच अनुष्का का गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। उप प्राचार्य श्री बी०एन० झा और श्री संजय कुमार, छात्रकल्याण संकायाध्यक्ष श्री अमित रॉय तथा विद्यालय प्रशिक्षण नॉडल अधिकारी श्री एल एन पटनायक ने अनुष्का को पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया।

विद्यालय में पढ़ना और उसी विद्यालय में मुख्य अतिथि बनकर अन्य छात्रों को प्रेरित करना अनुष्का के लिए आंनद दायक और गर्व से भरा पल रहा। विद्यालय में बिताए अनेक यादगार लम्हों को साझा करते हुए कक्षा बारहवीं के ह्यूमैनिटीज के छात्रों को अपनी उपलब्धियों, यूपीएससी में उनके पाठ्यक्रम, देश और विदेशों में कैरियर और लॉ के अवसर, उनकी संभावनाएँ और चुनौतियाँ, वर्तमान में मिले पद, उनकी कार्यशैली, उनके कार्य के अधिकार क्षेत्र आदि से अवगत कराया। उन्होंने बुनियादी बातें बताकर छात्रों के प्रश्नों का सीधे उत्तर देते हुए कहा कि असफलता से घबराएँ नहीं, इससे आपकी कमियों का पता चलता है। इसे एन्जॉय करें यह आपको सफल होने की शक्ति प्रदान करेगी। आज के डिजिटल युग मे सब कुछ स्मार्ट होता जा रहा है इसलिए सफलता के लिए भी हार्डवर्क से ज्यादा स्मार्टवर्क करने की आवश्यकता है। पढ़ाई से अधिक नेचर ऑफ एग्जाम और योजना बद्ध तरीक़े से अधिक से अधिक अभ्यास के महत्त्व को समझना होगा। एक घंटे पुनरावृत्ति के लिए अलग समय रखते हुए प्रतिदिन अपना एक टारगेट सुनिश्चित करें। टेस्ट सीरीज और मॉक टेस्ट जरूर दें, इससे विशिष्ट क्षेत्र में अपनी कमजोरी, सिलेबस की पूर्णता और आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होती है।

उप प्राचार्य श्री संजय कुमार ने इस क्षण को गर्व से भरा पल बताया उन्होंने कहा कि अनुष्का विद्यालय की प्रतिभावान छात्रा रही है। आज यह छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्वरूप है। इसकी सफलता की कहानी कहती है कि जीवन में लक्ष्य सुनिश्चित कर, ईमानदारी और योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ने पर सफलता कदम चूमती है। अनुष्का को सम्मान देकर ऐसा लगता है कि हम विद्यालय के टैलेंट को सम्मान दे रहे हैं।

वहीं छात्रगण भी अनुष्का के संभाषण से अभिभूत नज़र आए और उनसे फोन या अन्य सोशल मीडिया द्वारा जुड़े रहने का वादा किया।

इस मौके पर NSS के कार्यक्रम अधिकारी श्री शशांक कुमार सिन्हा, विद्यालय कार्यक्रम समन्वयिका श्रीमती सुष्मिता मिश्रा, वरीय शिक्षक डॉ मोती प्रसाद, श्री रजनीश कुमार आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments