Wednesday, May 22, 2024
HomeDESHPATRAसीसीएल ने 68.85 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर बनाया कीर्तिमान,नित नई उपलब्धियां...

सीसीएल ने 68.85 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर बनाया कीर्तिमान,नित नई उपलब्धियां हासिल कर रहा सीसीएल : पीएम प्रसाद


  • देशपत्र डेस्क
    रांची। कोविड महामारी के कठिन दौर के बाद भी सेन्‍ट्रल कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करते हुये वित्‍तीय वर्ष 2021-22 में कोयला उत्‍पादन 68.85 मिलियन टन किया, जबकि कोयला प्रेषण 71.86 मिलियन टन कर एक नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है। कोयला उत्‍पादन एवं कोयला प्रेषण में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
    सीसीएल ने वित्‍तीय वर्ष 2021-22 में भूमि के एवज में 899.10 करोड़ रूपये का मुआवजा का भुगतान किया। इसी तरह कैपिटल एक्‍सपेंडिचर 2000 करोड़ रूपये किया गया।
    सीसीएल ने अपने कमांड क्षेत्रों में 133 हेक्‍टेयर भूमि पर पौधारोपण किया जो कि दिये गये लक्ष्‍य यानि 110 हेक्‍टेयर से अधिक था।
    इस संबंध में सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि कोयला, खान और संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्‍हाद जोशी एवं उनकी टीम के मार्गदर्शन एवं कोल इंडिया के अध्‍यक्ष प्रमोद अग्रवाल के नेतृत्‍व में सीसीएल निरंतर नई उंचाईयों को प्राप्‍त कर रहा है। श्री प्रसाद ने राज्‍य सरकार एवं स्‍थानीय जिला प्रशासन का भी निरंतर सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। साथ-साथ श्री प्रसाद ने श्रमिक संघ के प्रतिनिधिगण, स्‍थानीय जनप्रतिनिधिगण, कंपनी के सभी स्‍टेकहोल्‍डर्स एवं ग्रामीणों को भी धन्‍यवाद दिया।
    ज्ञातव्‍य हो कि सीसीएल झारखंड राज्‍य के आठ जिलों में खनन गति‍विधियों संचालित करती है और अपने सभी कमांड क्षेत्रों में सीएसआर योजना के अंतर्गत अनेक लोक कल्‍याणकारी योजनाओं का कार्यान्‍वयन भी करती है। इस वर्ष भी कंपनी ने रामगढ़ में एक सामुदायिक रसोई स्थापित करने के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जो झारखंड के सरकारी स्कूलों के लगभग 50,000 छात्रों को मध्याह्न भोजन प्रदान करेगा।


    सीसीएल की अन्‍य प्रमुख योजनाएं
    रांची में केंद्रीय पुस्तकालय, सिमरिया में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), टंडवा में एचएमवी ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, चतरा जिले के लिए 8 एम्बुलेंस, केवीके, मांडू, रामगढ़ में हाई-टेक नर्सरी, रांची और हटिया रेलवे स्टेशन में बोतल क्रशिंग मशीन, 120 सरकारी स्‍कूल में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन एवं सिमडेगा में हॉकी खिलाड़ियों के लिए लाइटिंग हॉकी ग्राउंड आदि की स्‍थापना करना शामिल हैं।
    कार्यक्रम में सीसीएल के डेजिगनेटेड निदेशक तकनीकी (संचालन) आरबी. प्रसाद भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments