Monday, May 13, 2024
HomeDESHPATRAपेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने उधार में पेट्रोल-डीजल बेचना बन्द करने का लिया...

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने उधार में पेट्रोल-डीजल बेचना बन्द करने का लिया निर्णय


देशपत्र डेस्क
रांची। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन, साउथ छोटानागपुर के पदाधिकारियों की बैठक हरमू रोड स्थित केव्स रेस्टोरेंट के सभागार में राजहंस मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें तेल कंपनियों के द्वारा डीलरों का क्रेडिट सुविधा बंद कर दिए जाने पर चर्चा हुई। श्री मिश्रा ने कहा कि पेट्रोल डीजल के मूल्य में वृद्धि नहीं होने पर तेल कंपनियों को 18 से 20 रूपये प्रति लीटर घाटा उठाना पड़ा। जिस कारण उन्हें अरबों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा और कंपनियों ने पेट्रोल पंप डीलरों को जो क्रेडिट सुविधा दी हुई थी, उसे वापस लेते हुए सभी डीलरों को क्रेडिट बैलेंस जीरो करने को कहा। जिन्होंने क्रेडिट चुकता नही किया उनका सप्लाई रोक दिया। एक कंपनी द्वारा तो डीलरों को कहा गया है कि पहले आप तेल के लिए पैसा कंपनी के एकाउंट में भेजें, तभी आपको इंधन दिया जाएगा।सभी डीलर अपना व्यवसाय क्रेडिट में चलाते हैं, उनका करोड़ों रुपया बाजार में फंसा हुआ है। क्योंकि उधार तेल लेने वाले ग्रहक समय पर उधार का भुगतान नही करते हैं। तेल कंपनियों के इस निर्णय से बहुत सारे डीलरों को फंड की कमी झेलनी पड़ रही है। बहुत सारे पम्प ड्राई हो जा रहे हैं और सुचारू रूप से अपना व्यवसाय नही कर पा रहे हैं।अन्ततः एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि वह भी अब अपने ग्राहकों को उधार में तेल नही देंगे।अब सभी डीलर नगद में ही तेल बेचेंगे। यह जानकारी प्रवक्ता प्रमोद कुमार ने दी।बैठक में नीरज भट्टाचार्य, कमलेश सिंह,विनीत लाल,प्रशांत चौधरी, प्रवीण चौधरी, राहुल जयसवाल,नरेंद्र कुमार,निपुण, विवेक,अजित ,अंशुमन ,अनिल सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments