Sunday, May 19, 2024
HomeDESHPATRAइदरिसीया गुलजार पंचायत का सम्मान समारोह आयोजित ,समाज हित में सामूहिक विवाह...

इदरिसीया गुलजार पंचायत का सम्मान समारोह आयोजित ,समाज हित में सामूहिक विवाह आयोजन का निर्णय


देशपात्र डेस्क
  • रांची। इदरिसीया गुलजार पंचायत द्वारा इदरिसीया कम्युनिटी हाल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता फैयाज इदरिसी ने किया और संचालन मास्टर इफ्तेखार ने किया। जिसकी सरपरस्ती हाजी गुलाम हुसैन, हाजी उमर भाई, हाजी क्रिमुल्लाह ने किया। मौके पर अतिथियों का स्वागत इदरिसीया गुलज़ार पंचायत के अध्यक्ष आफ़ताब आलम और उनकी टीम ने किया। इदरिसीया चौरासी के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी, सभी विशिष्ट अतिथि, इदरिसीया के सातों पंचायत के अध्यक्ष, सचिव, उनके प्रतिनिधि, इदरिसीया चौरासी के सभी नवनिर्वाचित सदस्य, चौरासी के चुनावी कन्वेनर टीम, गुलजार पंचायत के चुनावी कन्वेनर टीम और शहर के प्रबुद्ध लोगों को इदरिसीया गुलज़ार पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें मोमेंटो, शॉल देकर सम्मानित किया गया। गुलजार पंचायत के अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि इस समारोह का मक़सद हौसला अफजाई करना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बच्चियों की शादी पर कार्य करना है। नौजवानों को आगे बढ़ाना है, तब जाकर समाज में बदलाव आ सकता है। सम्मानित होने वालों में इदरिसीया चौरासी पंचायत के अध्यक्ष मो. इस्लाम, उपाध्यक्ष माजिद आलम, महासचिव गुलजार हुसैन, संयुक्त सचिव मनव्वर हुसैन, विशिष्ट अतिथि अमन बैतुलमाल के अध्यक्ष अफरोज आलम, अशरफ हुसैन, वार्ड पार्षद साजदा खातून, फैयाज इदरिसी, हाजी गुलाम हुसैन, मो. शमीम, रिजवान, ख़ालिद उमर, हाजी करीमुल्लाह, इखलाकिया पंचायत के अध्यक्ष मंसूर इदरिसी, सचिव सिराजुद्दीन अशरफी, अंजुमन इदरिसीया पंचायत के अध्यक्ष मो. कलीम, सचिव तबारक, चतरा पंचायत के अध्यक्ष अबुलकलाम, सचिव अनीसुर्रहमान, जमीयत इदरिसीया के अध्यक्ष मो. इबरार, सचिव मो. शमीम, चम्पा पंचायत के अध्यक्ष मेराजुद्दीन, सूफी पंचायत के अध्यक्ष हाजी सलाहुद्दीन, सचिव अनवर आलम, इदरिसीया चौरासी के नवनिर्वाचित सदस्य में अहमद रजा, जहांगीर आलम, शमशाद आलम, मिनहाज, शमीम, राशिद जमील, चुनावी कन्वेनर टीम में अशरफ़ हुसैन, मो. हसनैन, तनवीर आलम, शमशाद हुसैन, मो. हसीब, आफताब आलम, मो. शमीम, इफ्तेखार अहमद, गुलजार पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारी जिनमे अध्यक्ष आफताब आलम, उपाध्यक्ष अफरोज आलम, महासचिव मजहर उर्फ मंजूर, संयुक्त सचिव मो. नौशाद, कोषाध्यक्ष इमरान आलम को सम्मानित किया गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments