Sunday, May 12, 2024
HomeBIHARखेत में लगी आग, गेहूं की फसल जलकर राख, नुकसान देख किसान...

खेत में लगी आग, गेहूं की फसल जलकर राख, नुकसान देख किसान के छलके आंसू

गया । गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं सामने आने लगती हैं. कई बार खेत में आग लगने से किसान की खड़ी फसल बर्बाद हो जाती है और नुकसान सहना पड़ता है, ताजा मामला गुरारू प्रखण्ड केखड़ा गांव का है. जहां खेत में गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई. जिसके चलते आधा दर्जन किसानों के खून-पसीने की कमाई जलकर खाक हो गया, कोच्चि पंचायत के केखडा गांव के खेतों में लगी आग ने 4 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर खाक कर दिया, घटना की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन तब तक गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो चुकी थी. आग कैसे लगी अभी इसके पीछे का कारण स्पष्ट पता नहीं चल है. आशंका व्यक्त की जा रही है खेतों के बीच से गुजर रहे हाईटेंशन के तार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. स्थानीय प्रशासन इस बात की जांच कर रही है कि खेतों में आग लगने का कारण क्या था, इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया पति जयंत कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया। उन्होने ने बताया कि दोपहर बाद खेकड़ा में गेहूं की खड़ी फसल में अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आधा दर्जन किसानों की लगभग 4 एकड़ से ज्यादा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई सरकार द्वारा अनुमन्य मुआवजा देने की बात कही जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments