रांची में होगा अब कैंसर का इलाज, अनुभवी डॉक्टरों की हुई नियुक्ति
सिर और गर्दन के कैंसर, मुंह और स्वर यंत्र के कैंसर के इलाज के लिए एचसीजी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल ने सिर और गर्दन तथा सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट को नियुक्त किया।

रांची:
HCG अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल ने 7 साल से अधिक अनुभवी हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ सचेंद्र पाल सिंह और १० साल के अनुभवी सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. प्रकाश भगत को एप्वाइंट किया है। मरीज अब उनकी विशेषज्ञता का लाभ उठा सकते हैं और अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं।
ये दोनों विशेषज्ञ कैंसर से लड़ने के मिशन को आगे बढ़ाएंगे। सिर और गर्दन के कैंसर, मुंह और स्वर यंत्र के कैंसर के साथ-साथ थायरॉयड, पैराथायरायड और लार ग्रंथियों को प्रभावित करने वाले कैंसर से पीड़ित रोगियों का देखभाल और बेहतर इलाज पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
डॉ. सचेंद्र पाल सिंह असम के एक प्रसिद्ध संस्थान से पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरा किया है, जिसके बाद उन्होंने राजस्थान से हेड एंड नेक सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में फेलोशिप हासिल की है। उन्होंने मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर, न्यूयॉर्क से एडवांस फेलोशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम (GOLF-IFHNOS) पूरा किया है। उनकी विशेषज्ञता ओरल कैविटी कैंसर में है, जिसमें रिकंस्ट्रक्शन व थायरॉयड सर्जरी में उनकी विशेष रुचि है।
डॉ. प्रकाश भगत ने कलकत्ता मेडिकल कॉलेज से एम.बी.बी.एस तथा मेडिकल रेडियोथेरेप्यूटिक्स में डिप्लोमा और बाद में एम. सी. सर्जिकल ऑन्कोलॉजी की डिग्री हासिल की है।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में एचसीजी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल रांची में नवनियुक्त हेड व नेक ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सचेंद्र पाल सिंह ने कहा, “मैं एचसीजी ग्रुप में शामिल होने पर सम्मानित और बहुत उत्साहित हूं। यह ग्रुप अपनी अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक और व्यापक कैंसर देखभाल के लिए मशहूर है। उन्होंने कहा कि कैंसर से लड़ने और रांची के लोगों की सेवा करने के उनके मिशन का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी हो रही है।
इस अवसर पर सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ प्रकाश भगत ने कहा- “मैं एचसीजी का हिस्सा बनने पर बेहद उत्साहित हूं जो कि गुणवत्तापूर्ण कैंसर केयर का मिशन लेकर समुदाय की सेवा कर रहा है। डॉ प्रकाश ने कहा कि मेरा उद्देश्य कैंसर देखभाल व उपचार प्रदान करना और रोगी की स्थिति में सुधार करना है”।
एचसीजी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल के सीओओ श्री विजय तोमर ने कहा- “कुशल चिकित्सकों की हमारी टीम में डॉ. सचेंद्र पाल सिंह और डॉ. प्रकाश भगत का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है और हमें यकीन है कि कैंसर रोगी इनके विशेषज्ञता से लाभान्वित होंगे और सर्वश्रेष्ठ कैंसर देखभाल सेवाएं प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि इन दोनों विशेषज्ञ डॉक्टरों के आने से मरीजों को टाॅप नाॅच क्लिनिकल केयर सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि हम रोगी के व्यक्तिगत देखभाल में विश्वास करते हैं और अपने सभी रोगियों पर विशेष ध्यान देना हमारा काम हैं”। एचसीजी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल झारखंड राज्य में पहला समर्पित बड़ा कैंसर अस्पताल है और झारखंड और बिहार राज्य का पहला अस्पताल भी है जिसमें एडवांस रेडिएशन प्रदान करने के लिए आईएमआरटी और आईजीआरटी तकनीकों के साथ एक लिनियर एक्सिलरेटर स्थापित किया गया है।
अस्पताल को सभी टीपीए / बीमा कंपनियों, केंद्र और राज्य सरकार के कॉरपोरेट्स और उनकी योजनाओं के साथ सूचीबद्ध किया गया है, जिससे उनके सामाजिक-आर्थिक स्तर के बावजूद लाखों लोगों को गुणवत्तापूर्ण कैंसर देखभाल की सुविधा दी जा रही है।
एचसीजी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल, रांची के बारे में:
एचसीजी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल, रांची, कैंसर देखभाल में उत्कृष्टता का एक समर्पित केंद्र है, जो जीवन की बेहतर गुणवत्ता के साथ-साथ प्रत्येक रोगी को व्यक्तिगत कैंसर देखभाल और उपचार प्रदान करने पर केंद्रित है। अस्पताल नवीनतम अत्याधुनिक तकनीक से लैस है जो विशेषज्ञों की अत्यधिक कुशल टीम को सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में उच्च मानकों को प्राप्त करने में सक्षम बनाती है, जिसमें विशेषज्ञ निदान और उपचार योजनाओं के साथ मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम दृष्टिकोण है। बायोकैमिस्ट्री, हेमेटोलॉजी, क्लिनिकल पैथोलॉजी और साइटोलॉजी जैसे डायग्नोस्टिक्स में मजबूत सुविधाओं के अलावा, अस्पताल कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी सेवाएं प्रदान करता है। बायोप्सी- इमेज गाइडेड, कोर वैक्यूम असिस्टेड वायर लोकलाइजेशन, सीटी स्कैन, यूएसजी गाइडेड और सीटी गाइडेड बायोप्सी, एफएनएसी, एडवांस ऑन्कोलॉजी पैनल, इन-हाउस हेमटोलॉजी और क्लिनिकल सीरोलॉजी, साइटोलॉजी, मॉलिक्यूलर टेस्ट अस्पताल में उपलब्ध डायग्नोस्टिक्स सुविधाएं हैं।