Friday, May 3, 2024
HomeDESHPATRAरिलायंस ज्वेल्स ने 14वें एनिवर्सरी कलेक्शन "आभार" का किया विस्तार

रिलायंस ज्वेल्स ने 14वें एनिवर्सरी कलेक्शन “आभार” का किया विस्तार


रांची/ मुंबई : रिलायंस ज्वेल्स ने अपनी 14वीं वर्षगांठ मनाने के लिए पहले से ही चल रहे एक्सक्लूसिव ज्वैलरी कलेक्शन, “आभार” के विस्तार की शुरूआत की है। इस कलेक्शन के लॉन्च के अलावा रिलायंस ज्वेल्स ने “रिश्तों का धागा” थीम के साथ इस साल का नया कलेक्शन तारकशी, झालर (मैक्रमै) और क़सीदाकारी से लैस आकर्षक व मनमोहक रेंज बाजार में उतारा है।
इस कलेक्शन में हाथों से तराशे गए सोने और हीरे के डिजाइन वाले कानों की बालियाँ शामिल हैं। इसमें पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन के मिश्रण वाले डैंगलर्स, फ्रिंजेस, टॉप और ड्रॉप्स, शैन्डलियर्स, झुमकी, स्टड्स और चांदबालियाँ मौजूद हैं।
कानों की बालियों के बिल्कुल नए कलेक्शन को बाज़ार में उतारने के अलावा, रिलायंस ज्वेल्स ने 30 जुलाई से 1 सितंबर तक एक विशेष एनिवर्सरी ऑफ़र की भी घोषणा की है, जिसमें सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज और हीरे के आभूषणों की क़ीमत पर 20 प्रतिशत की छूट शामिल है।
कंपनी के मुताबिक रिश्तों का धागा एक मल्टीमीडिया कैंपेन है, जिसमें एक मिनट की शानदार फिल्म के जरिए रिलायंस ज्वेल्स ने अपने ग्राहकों, कारीगरों, डिजाइनरों, एवं कर्मचारियों को दिल को छू लेने वाला संदेश दिया है।.
इस संबंध में रिलायंस ज्वेल्स के सीईओ सुनील नायक ने कहा, “इस कलेक्शन और कैंपेन के माध्यम से उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने बीते वर्षों में हमारा साथ दिया और हम पर भरोसा किया। हमने तारकशी, झालर (मैक्रमै) और क़सीदाकारी से प्रेरित आभार कलेक्शन के लॉन्च के माध्यम से अधिक विश्वास एवं प्रेम के साथ आपसी बंधन को और मजबूत बनाने का लक्ष्य रखा है। आशा है कि प्रेम, स्नेह और कृतज्ञता की भावना से बुने गए इस खूबसूरत कलेक्शन का अनुभव हमारे ग्राहकों को बेहद पसंद आएगा।”
यह शानदार कलेक्शन एक्सक्लूसिव रूप से रिलायंस ज्वेल्स के सभी फ्लैगशिप शोरूम, देश भर में मौजूद शॉप-इन-शॉप्स तथा रिलायंस ज्वेल्स की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments