Sunday, May 12, 2024
HomeDESHPATRAभीषण गर्मी में भी घर को ठंढा रखें, अपनायें ये आसान नुस्ख़े

भीषण गर्मी में भी घर को ठंढा रखें, अपनायें ये आसान नुस्ख़े

छत पर सूर्य की किरणों के ज़्यादा देर नहीं टिकने के कारण आपकी छत गर्म नहीं होती है और ठंडी बनी रहती है।

गर्मी के दिनों में छत का गर्म हो जाना बिलकुल आम बात है। लेकिन छत के गर्म होने के कारण घर में रह रहे लोगों को गर्मी के कारण परेशानी होती है। छत में लगे सीलिंग पंखे भी गर्म हवा देने लगते हैं। ऐसे में हम आपको बिलकुल आसान नुस्ख़ा बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी छत भी गर्म नहीं होगी और घर के अंदर रहने पर आपको गर्मी से परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।

अपने घर की छत को गर्म होने से बचाने के लिए उस पर चूने से पुताई कर दें इस तरह

एक हजार स्क्वेयर फीट की छत के लिए पांच किलो चूना(ढेले वाला) रात में बाल्टी या ड्रम में रखे पानी में डाल कर छोड़ दें। ध्यान रखें पानी डालते ही इस चूने से खूब गर्मी निकलती है जिससे पानी उबलने लगता है इसलिए पानी में चुना डालते वक़्त सावधानी रखें। अब इसे रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह जल्दी उठकर छत को अच्छे से साफ कर लें क्योंकि छत पर धूल रहने के कारण छत की परत पर चुने का लेप नहीं चढ़ पाएगा। छत जितना ज़्यादा साफ होगा चूना उतना अधिक सफेदी लिये रहेगा और छत उतनी ही ठंडी रहेगी। छत की अच्छी तरह से सफ़ाई करने के बाद चूने के घोल को छत पर डालकर झाड़ू से फैलाते जाएं। आप चाहें तो इस घोल में आधा किलो फेविकोल भी मिला सकते हैं, फेविकोल मिलाने के बाद चुना आसानी से छत की परत से चिपक जायेगा। फेविकोल को चुने के घोल में अच्छी तरह से मिलाएँ और घोल को बाल्टी/ड्रम से बाहर निकालते समय ध्यान रखें कि घोल पूरी तरह मिलाया गया हो। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि चूने की सफेद परत छत पर पड़ने वाली सूर्य किरणों को टिकने ही नहीं देती है और उन्हें परावर्तित कर देती है। छत पर सूर्य की किरणों के ज़्यादा देर नहीं टिकने के कारण आपकी छत गर्म नहीं होती है और ठंडी बनी रहती है।

यह बिलकुल आज़माया हुआ नुस्ख़ा है। आप भी यदि अपने छत की गर्मी से परेशान हैं तो आज ही यह नुस्ख़ा अपनायें और अपने घर से बग़ैर कोई ख़ास खर्चे के आसानी से गर्मी को दूर भगायें। हमें ज़रूर बताएँ की यह नुस्ख़ा आपको कैसा लगा?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments