Thursday, May 9, 2024
HomeDESHPATRAहयात मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ , 24 घंटे...

हयात मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ , 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं होंगी उपलब्ध

  • रांची : राजधानी के मेन रोड पर अवस्थित गैलेक्सी कांप्लेक्स (एकरा मस्जिद के निकट) में हयात मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ रविवार को किया गया। अस्पताल का उद्घाटन मौलाना मुफ़्ती शोएब आलम क़ासमी (शेखुल हदीस जामिया रशिदुल उलूम, चतरा) की दुआओं के साथ हुआ। इस संबंध में हॉस्पिटल के निदेशक व ख्यातिप्राप्त रेडियोलॉजिस्ट डॉ.इश्तियाक अहमद ने बताया कि अस्पताल में विभिन्न रोगों से संबंधित तकरीबन दर्जन भर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध होंगी।
  • अस्पताल में सामान्य रोग चिकित्सा, सर्जरी, शिशु रोग विभाग, स्त्री एवं प्रसूति विभाग, यूरोलॉजी, हृदय रोग, न्यूरोलोजी, न्यूरो सर्जरी, नाक, कान व गला विभाग, रेडियोलॉजी, चर्म रोग व हड्डी रोग सहित अन्य रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीकों से सर्जरी, सिजेरियन, हर्निया, हाइड्रोसिल, पथरी, न्यूरो सर्जरी आदि की चिकित्सा की जाएगी। अस्पताल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी की सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। इसके लिए अनुभवी व कुशल तकनीशियन सेवारत रहेंगे। डॉ. इश्तियाक ने बताया कि अस्पताल अभी 20 बेड से शुरू किया गया हैं। अस्पताल में एक छत के नीचे सभी प्रकार की चिकित्सा की सेवाएं उपलब्ध होंगी। यहां 24 घंटे एंबुलेंस की सेवा और इमरजेंसी सेवाएं, ओपीडी, जनरल वार्ड, आईसीयू, मेजर एंड माइनर ओटी, लैबोरेट्री फैसिलिटी, एक्सरे अल्ट्रासाउंड और फार्मेसी की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। डॉ.इश्तियाक ने कहा कि हयात हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आने वाले मरीजों को यह एहसास होगा कि उन्हें किफायती दर पर उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराई जा रही है। मौके पर बतौर मुख्य तिथि शैखुल हदीस हजऱत मौलाना मुफ्ती शोएब आलम क़ासमी ने सेवा भाव से हयात अस्पताल खोलने के लिए डाॅ. इश्तियाक व उनकी पूरी टीम के जज्बे और जुनून की सराहना की।
  • वहीं, एकरा मस्जिद के खतीब मौलाना डॉ. ओबैदुल्लाह क़ासमी ने कहा कि बेहतर इंसानी दोस्त डॉक्टर होते हैं।
  • इस अवसर पर मौलाना डॉ.असगर मिसबाही, मुफ़्ती कमर आलम, कारी एहसान सहित अन्य शख्सियतों ने अस्पताल के शुभारंभ पर शुभकामनाएं दी। डॉ इश्तियाक ने इस मौके पर सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
  • अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर डॉ. एजाज हाशमी, मौलाना तलहा नदवी, सरदार अली, मो. अहमद, मो. नजमुल, सोहन, मो. अनवर, टीपु सुल्तान, मुदस्सिर आलम सहित कई डॉक्टर, बुद्धजीवी और गणमान्य उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments