Thursday, May 2, 2024
HomeDESHPATRAथोड़ा बदलाव लायेंगे, तो हर काम आसान होगा : शाखा प्रबंधक

थोड़ा बदलाव लायेंगे, तो हर काम आसान होगा : शाखा प्रबंधक

रांची : भारतीय जीवन बीमा निगम, रांची शाखा-2 के अभिकर्ताओं की यूनिट मीटिंग रविवार को कांटाटोली चौक के निकट स्थित होटल जेनिस्टा इन में हुई़ शाखा
प्रबंधक अनूप किस्कु ने कहा कि कोरोना संक्रमण शुरू होने पर कई सारी चुनौतियां आयी हैं,  इससे परेशान नहीं होना है़ अपने कार्य करने की शैली में थोड़ा बदलाव लायेंगे, तो हर काम आसान हो जायेगा़ कोरोना काल के दौरान कई सारे ग्राहकों की मृत्यु हो गयी, लेकिन उनके बीमा की राशि बहुत कम होने के कारण उन्हें छोटी राशि का ही भुगतान हो पाया है, इसलिए ग्राहकों को पर्याप्त बीमा कराने की जरूरत है़, सबसे बड़ा फायदा यह है कि उनके न रहने पर भी परिवार को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े़ ग्राहक खूब पसंद कर रहे. विकास अधिकारी अनंत कुमार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बस सही-सही जानकारी पहुंचा दें, एलआइसी में आठ प्रतिशत लाइफटाइम गारंटीड वाली पॉलिसी जीवन उमंग और सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली पॉलिसी जीवन लाभ भी है, इसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है़  इस साल एलआइसी का लक्ष्य बड़ी संख्या में अभिकर्ताओं की नियुक्ति करके संभावित ग्राहकों तक पहुंचने का है, ताकि उन्हें जीवन बीमा का लाभ पहुंचाया जा सके़  मौके पर
शाखा प्रबंधक(विक्रय) नेयाज अनवर, विकास अधिकारी कुमार स्नेह सौरभ सहित कई अभिकर्ता उपस्थित थे़.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments