Tuesday, May 14, 2024
HomeNATIONALभारत और यूएई की नौसेना द्विपक्षीय अभ्यास 'ज़ायद तलवार' करेगी

भारत और यूएई की नौसेना द्विपक्षीय अभ्यास ‘ज़ायद तलवार’ करेगी

भारतीय नौसेना के पोत 08-11 अगस्त, 2023 तक दुबई के रशीद बंदरगाह के दौरे पर है।

भारतीय नौसेना के फ्रंटलाइन प्लेटफॉर्म आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस त्रिकंड, पश्चिमी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग आरएडीएम विनीत मैक्कार्टी की कमान के तहत 08 से 11 अगस्त 2023 तक दुबई में रशीद बंदरगाह का दौरा कर रहे हैं। आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस त्रिकंड की कमान को क्रमशः कैप्टन अशोक राव और कैप्टन प्रमोद जी थॉमस संभाल रहे हैं।

फ़ोटो सौजन्य @ट्विटर

इस यात्रा के दौरान, समुद्री पोत संचालन के विभिन्न मुद्दों पर यूएई नौसेना के साथ पेशेवर वार्तालाप किया जाएगा और दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने एवं संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों को साझा भी किया जाएगा। दोनों नौसेनाओं के बीच अंतर-संचालन और तालमेल बढ़ाने के लिए यूएई नौसेना के साथ द्विपक्षीय अभ्यास ‘ज़ायद तलवार’ भी निर्धारित है। वर्तमान यात्रा दोनों नौसेनाओं के बीच समुद्री साझेदारी में वृद्धि करेगी और इस क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों की समान सूझबूझ को बढ़ावा देगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments