Monday, May 6, 2024
HomeJHARKHANDफैशन, टूरिज्म, हेरिटेज और टेक्नोलॉजी का संगम "द ब्राइडल स्टोरी" 10 और...

फैशन, टूरिज्म, हेरिटेज और टेक्नोलॉजी का संगम “द ब्राइडल स्टोरी” 10 और 11 को राँची में

'द ब्राइडल स्टोरी' जीती लेडीज द्वारा एक भव्य प्रदर्शनी। मुख्य अतिथि मशहूर फिल्मी अभिनेत्री नीलम कोठारी होंगी।

बाजार में प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ गई है कि उत्पादक और विक्रेता को ग्राहकों के लिए खुद ही उत्पाद का प्रमोशन करना पड़ रहा है, इससे वक्त एवं पैसे दोनों की बहुत अधिक बर्बादी होती है और अपेक्षित लाभ भी नहीं मिल पता है। ऐसे में फैशन, टूरिज्म, हेरिटेज, टेक्नोलॉजी आदि की एग्जिबिशन्स के माध्यम से एक ही स्थान पर लाखों उपभोक्ताओं का ध्यान खींचा जा सकता है तथा उन्हें उत्पाद खरीदने के लिए आकर्षित भी किया जा सकता है।

राँची के स्वर्णभूमि बैंक्वेट में होगा आयोजन 

जीती लेडीज विंग रांची के इन्ही मांगो को देखते हुए बहुत ही भव्य रूप में फैशन प्रदर्शनी ‘द ब्राइडल स्टोरी ‘ 10 एवं 11 अगस्त, 2023 को डंगरा टोली स्थित स्वर्णभूमि बैंक्वेट में लगा रहा है । इस आयोजन की मुख्य अतिथि मशहूर फिल्मी अभिनेत्री नीलम कोठारी है। इसके अलावा जीतो लेडीज विंग नेशनल चेयरपर्सन संगीता लालवानी, नेशनल ट्रेजर जयश्री भंडारी, ईट जोन कन्वेनर कल्पना बेद, को कन्वेनर सीमा बैंगनी, कोलकाता अध्यक्ष संगीता बेद तथा नेशनल ट्रेड फेयर और ब्राइडल स्टोरी कन्वेनर प्रियंका परमार इस आयोजन की शोभा बढ़ाने आ रही है। कार्यक्रम का उदघाटन 11:00 बजे होगा। यह प्रदर्शनी स्वर्णभूमि के दोनों हॉल में लगाई जा रही है।

विवाह और त्योहारों के सभी सामान मिलेंगे 

आज़ अगर किसी के घर में विवाह हो तो उन्हें खरीदारी करने के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकता आदि जगह में जाना पड़ता है। जिससे वक्त और पैसे दोनो की अतिरिक्त बर्बादी होती है। जीतो लेडीज विंग देश भर से ‘ हॉल A’ में विवाह से संबंधित सारी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्टॉल लगा रहा है। जिसमे गहने, दूल्हा दुल्हन के डिजाइनर्स कपड़े, डेस्टिनेशन मैरिज के लिए रिजॉर्ट्स कि बुकिंग, फोटोग्राफी, वेडिंग प्लानर , लग्जरियस गिफ्ट आइटमस तथा विवाह से संबंधित सारे स्टाल्स रहेंगे। मुंबई से दहा डिमोन रीयल डायमंड ज्वैलरी के साथ, परीना ज्वेलर्स जयपुर से पोल्की ज्वैलरी, कोलकाता के विख्यात पद्मावती ज्वेलर्स, ज्वेलबॉक्स, संदूक ज्वेलर्स, डिजाइनर कपड़ो के साथ अनवोय कुटूर, ग्रूम सूत्रा, मशाका कोलकत्ता से, वासांसी जयपुर से, रस्तोगी सिल्क हाउस बनारस से, रवायत गुवाहाटी से, शुद्धि कलेक्शन बेंगलुरु से आ रहे है। केवल दूल्हा दुल्हन ही नही, बल्कि संबंधियों के जरूरतों का भी पूरा ध्यान रखा गया है। हॉल बी में सारे त्योहारों से संबंधित राखियां, कपड़े, होम डेकोर, डिजाइनर जूते, हैंड बैग्स, बच्चों के कपड़े,इमिटेशन ज्वैलरी, कॉस्मेटिक्स के अलावा कई चीजों की प्रदर्शनी रहेगी।

प्रदर्शनी में 5000 से भी अधिक लोगों के आने की उम्मीद 

जीतो प्रवक्ता पायल गोधा ने बताया कि पिछले साल लगाई गई प्रदर्शनी में लगभग 5000 लोग आये थे। लेकिन इस बार उससे भी ज़्यादा लोगों के आने की उम्मीद है। इस आयोजन को सफल बनाने में जुटी लेडीज विंग की अध्यक्ष प्रियंका पाटनी, डायरेक्टर पायल सेठी, सचिव सरोज पंड्या, संयोजक सीमा गंगवाल, रूबी जैन के अलावा, आशिका अजमेरा, श्रृंखला अजमेरा, खुशबू छाबड़ा , प्रतिभा जैन, खुशबू जैन, सुष्मिता, सोनल नहाटा तथा जीतो मेन के अध्यक्ष गौतम जैन, सचिव अनंत जैन, जीतो यूथ के अध्यक्ष देवेश जैन, सचिव वैभव जैन, सुमिल जैन, मयंक बेंगानी के अलावा सभी सदस्य जी- जान से मेहनत कर रहे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments