Friday, May 10, 2024
HomeDESHPATRAविधायक राजेश कच्छप ने तालाब की सीढ़ी और ग्रामीण सड़क का शिलान्यास...

विधायक राजेश कच्छप ने तालाब की सीढ़ी और ग्रामीण सड़क का शिलान्यास किया

प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में कीचड़ से गुजर कर आवागमन करना ग्रामीणों की मजबूरी बन चुकी थी।

राँची:

झारखंड सरकार में कांग्रेस के विधायक राजेश कच्छप अपने क्षेत्र में जनता की ज़रूरतों को देखते हुए लगातार काम कर रहे हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने खिजरी विधानसभा क्षेत्र के सीधा टोली में एक तालाब में सीढ़ी घाट का शिलान्यास किया। आपको बता दें की ज़मीन कारोबारियों द्वारा एक बड़े तालाब को भरकर बेच दिए जाने के बाद यहाँ की जनता को छठ पूजा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्राम पंचायत के मुखिया विजय टोप्पो ने इस समस्या को हल करने की पहल की और यथाशीघ्र ग्रामीणों संग बैठक की । गाँव में ही मौजूद ग़ैर मजरुआ ज़मीन पर एक तालाब का निर्माण करवाया गया और फिर मुखिया एवं स्थानीय विधायक के सहयोग से आज छठ व्रतियों की सुविधा के लिए उस तालाब में सीढ़ी निर्माण की नींव रखी गई।

सीधा टोली राँची ज़िले के नामकोम प्रखंड में आरा पंचायत का एक छोटा सा गाँव है जो करीबी वर्षों में ज़िले का सबसे तेज़ी से विकसित करने वाला कॉलोनी में शुमार है। पिछले दस वर्षों में यहाँ की आबादी काफ़ी तेज़ी से बढ़ी है। लेकिन सरकार की सुविधाओं के नाम पर केवल एक आंगनबाड़ी केंद्र है जहां कभी कभार सरकारी योजनाओं के तहत ख़ानापूर्ति हो जाती है। मौजूदा सरकार में इसी क्षेत्र के विधायक रहने के कारण इस गाँव के लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है। स्थानीय विधायक भी यहाँ की समस्याओं पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। अपने आसपास के ग्रामीणों से प्रत्येक रविवार को मिलकर उनकी समस्या को सुनते हैं और उसे दूर करने का प्रयास भी करते हैं।

बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से सीधा टोली के ग्रामीण पक्की सड़क को तरस गए थे। प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में कीचड़ से गुजर कर आवागमन करना ग्रामीणों की मजबूरी बन चुकी थी। स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ज़िला परिषद की पूर्व प्रत्याशी अर्चना मिश्रा का इस सड़क निर्माण में अहम योगदान है। अर्चना मिश्रा ने जब ग्रामीणों की समस्या को जाना तो स्थानीय विधायक से बात कर शीघ्र सड़क बनाने की माँग की। अर्चना मिश्रा की पहल पर स्थानीय विधायक ने मुखिया को सड़क बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया और कहा कि आनेवाले बरसात से पहले ग्रामीणों को कीचड़ से होकर गुजरना न पड़े इसलिए शीघ्र ही कार्य पूरा की जाय ।

ग्रामीणों का कहना है की मुखिया और विधायक जी ने मिलकर सीधा टोली में कोढ़ बन चुके इस सड़क की तस्वीर बदल दी है। ग्रामीणों ने अर्चना मिश्रा का भी आभार व्यक्त कर कहा कि इस समस्या को प्रमुखता देते हुए आपने जो सजगता दिखाई है हम कभी नहीं भूल सकते हैं।छठ व्रतियों ने मुखिया, विधायक समेत अर्चना मिश्रा को आशीर्वाद एवं दुआएँ दीं। शिलान्यास के मौक़े पर पंचायत के मुखिया विजय टोप्पो, ग्राम प्रधान सोमरा पाहन एवं वार्ड सदस्य भरत बड़ाइक समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

सड़क का शिलान्यास करते हुए अर्चना मिश्रा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments