Saturday, May 4, 2024
HomeBIHARएनसीसी कैडेटों ने सीखें आपदा प्रबंधन के गुर

एनसीसी कैडेटों ने सीखें आपदा प्रबंधन के गुर

गया । निगमा मॉनेस्ट्री मेंचल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को राज्य आपदा मोचन बल के बैनरतले राज्य आपदा मोचन बल के टीम ने एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी‌ भूकंप, आगजनी, सर्पदंश, सूखा, सड़क दुर्घटना, अतिवृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अपने व अन्य लोगों के बचाव व सुरक्षा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कितने लोग अपना जीवन खो देते हैं परंतु ऐसे में यदि उन्हें समय पर प्राथमिक उपचार मिल जाए तो उनमें से काफी लोगों की जान बचाई जा सकती है। 27 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमर पारकर ने सभी कैडेट्स से कहा कि जो प्रशिक्षण दिया गया, उसको अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि एनसीसी कैडेट होने के नाते विभिन्न प्रकार की आपदाओं के दौरान जान-माल के नुकसान को कम करने के लिए लोगों की मदद करना चाहिए। मौके पर राज्य आपदा मोचन बल के डिप्टी कमांडेंट जितेन्द्र पांडे,27 बिहार बटालियन के सुबेदार मेजर जाकिर हुसैन, एसडीआरएफ सब इंस्पेक्टर रमेश ठाकुर, कांस्टेबल रंजीत कुमार, कांस्टेबल पंकज कुमार, कांस्टेबल मालिक कुमार तथा एनसीसी उड़ान से अभयानंद सहित जवान व कैडेट्स मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments