Thursday, May 2, 2024
HomeBIHARआपदा को अवसर बनाते हुए भारतीय रेल आमजन को लूटने का काम...

आपदा को अवसर बनाते हुए भारतीय रेल आमजन को लूटने का काम कर रही है:-कांग्रेस

गया । भारतीय रेल के किराया में वर्षो से वरिष्ठ नागरिकों, खिलाड़ियों, पत्रकारों को मिलने वाली रियायत को समाप्त करने तथा पैसेंजर ट्रेनों के नाम में स्पेशल जोड़ कर दुगना भाड़ा वसूलने का काम भारतीय रेल विगत साढ़े तीन वर्षो से करते आ रही है जिससे आमजन में भयानक आक्रोश है।
आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, मो सुहैब आलम, जगन्नाथ यादव, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, शियाराम दुबे, बलिराम शर्मा, चंद्रभूषण मिश्रा, आदि ने पूर्व मध्य रेलवे के गया जंक्शन पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए कहा की केंद्र की मोदी सरकार कारोना महामारी कार्यकाल ( आपदा ) को अवसर बनाते हुए वर्षो से देश के वरिष्ठ नागरिकों, खिलाड़ियों, पत्रकारों को मिलने वाली रियायत को समाप्त कर विगत तीन वर्षो में हजारों करोड़ रुपया लूटने का काम भारतीय रेलवे द्वारा किया जा रहा है। नेताओ ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से अविलंब मिलने वाली रियायत को शुरू करने की मांग की है, भारतीय रेल जिसे देश के गरीब, मध्यवर्गीय परिवारों का लाइफ लाइन कहा जाता है तथा मोदी सरकार से पहले रेलवे का बजट अलग से प्रतिवर्ष बनता था, उसे अब आम बजट में शामिल कर दिया गया है।अब 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व के विकास योजनाओं के उद्घाटन होने के बाद भी कल दिखावा हेतु कल यानी 06 अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल उद्घाटन होने वाला है, जिसे आजादी के अमृत विकास कहा जा रहा है, जबकि जनता स्पेशल ट्रेन के नाम पर दुगुना भाड़ा को कम करने तथा बुजुर्ग व्यक्ति रियायत हेतु व्याकुल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments