Monday, April 29, 2024
HomeNATIONALMotorola का फ़ोल्डेबल स्मार्टफ़ोन कल आएगा बाज़ार में, जानिए इसके कमाल के...

Motorola का फ़ोल्डेबल स्मार्टफ़ोन कल आएगा बाज़ार में, जानिए इसके कमाल के फ़ीचर्स को

3800mAh की बैटरी और 32MP का सेल्फी कैमरा फ़ोन को आकर्षक प्रतिस्पर्धा देंगे ।

मोटोरोला (Motorola) अपने नए फोन- Motorola Razr 40 Ultra को कल यानि 1 जून को ग्लोबल इवेंट में लॉंच करेगा । कंपनी इस फोन को इनफाइनाइट ब्लैक, ग्लेशिअर ब्लू और वाइवा मजेंटा में लॉन्च करने वाली है। फीचर्स की जहां तक बात है, तो यह फोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आएगा।

जानिए फ़ोन के ख़ासियत को
यह फोन 6.9 इंच के फुल एचडी+ FlexView pOLED डिस्प्ले के साथ 22:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में कंपनी 3.6 इंच का QuickView pOLED कवर डिस्प्ले भी दे रही है। यह 144Hz के रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन से लैस होगा। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें OIS फीचर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है, जो मैक्रो कैमरा का भी काम करेगा। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट देने वाली है।

साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर वाले इस फोन में 3800mAh की बैटरी होगी, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें कंपनी 5 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी देने वाली है। OS की बात करें तो यह फ़ोन ANDROID 13 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 6E, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C जैसे फीचर मिलेंगे।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments