Monday, April 29, 2024
HomeCRIMEबिहार में गूंज रही है गोलियों की आवाज, अब भागलपुर में ज़मीन...

बिहार में गूंज रही है गोलियों की आवाज, अब भागलपुर में ज़मीन कारोबारी को मारी चार गोलियाँ

शूटरों ने कनपटी में सटाकर मारी गोली, मौक़े पर ही राकेश सिंह की मौत हो गई।

भागलपुर:

Bhagalpur Murder : बिहार के भागलपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। रात के करीब 9 बजकर 15 मिनट के आसपास की यह घटना है। जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के धोबिया काली रोड में हुई हत्या मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। परिवार वालों ने तीन लोगों पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भाड़े के शूटरों के साथ मिलकर हत्या कराई गई है।मृतक की पहचान अलीगंज महेशपुर के रहने वाले जमीन कारोबारी राकेश कुमार सिंह के रूप में की गई। युवक को एक-एक कर चार गोली मारी गई थी। एक गोली पीछे से कनपटी में तो तीन गोली पीठ पर लगी है। गोली लगने के बाद जमीन कारोबारी राकेश सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि जमीन से जुड़े पैसे के लेनदेन को लेकर राकेश का किसी से विवाद चल रहा था।

वारदात की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो राकेश का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। उनकी कनपटी में एक और पीठ में तीन गोलियां लगी थीं। राकेश के हाथ में बाइक और कुछ अन्य चाभियाँ थी। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया। मृतक की मां कुंदन देवी ने पुलिस को बताया कि शाम करीब 7.00 बजे उसे एक फोन आया। इसके बाद वह घर से निकला था। जिस जगह गोली मारी गई है, वह एक दम सुनसान इलाका है। साथ ही वहां पर आसपास सामान्य दिनों में भी अंधेरा होता है। इसी वजह से उस जगह राकेश की हत्या की गई है।

सीसीटीवी में दिखा है संदिग्ध

पुलिस ने घटना स्थल के समीप दो सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है। इसके अलावा कई और सीसीटीवी कैमरे को चिह्नित किया गया है। कुछ सीसीटीवी में संदिग्धों की गतिविधि कैद हुई है। पुलिस उसकी जांच कर रही है । उसे खंगालने की जिम्मेवारी सिटी डीएसपी ने हबीबपुर इंस्पेक्टर व ललमटिया थानेदार हरेंद्र कुमार को दी है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

बहुत नज़दीक से मारी गई गोली 
राकेश को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई है। इतनी नज़दीक से गोली लगने के बाद बचने का बिलकुल भी संभावना नहीं रहता है । पुलिस आशंका जता रही है कि बातचीत के दौरान पीछे से शूटरों ने पहले कनपटी में सटाकर गोली मारी है। एक गोली पीठ से लगने के बाद सामने से निकल गई है।

जमीन का कारोबार करता था राकेश

जानकारी के अनुसार राकेश कई वर्षों से ज़मीन की ख़रीद बिक्री का काम करता था। मृतक राकेश के भाई मोनू सिंह ने बताया कि उनका भाई छह वर्षों से जमीन का कारोबार कर रहा था। कुछ लोगों के पास उनके भाई का लाखों रुपया बकाया था। वह कई बार पैसे को लेकर मांगने भी गए थे, लेकिन इन्हें नहीं दिया जा रहा था। हो सकता है उसी की दुश्मनी निकालने के लिए यह हत्या की गई है।मोनू ने कहा कि मुझे मेरे भाई की मौत का इंसाफ चाहिए। भाई की हत्या कराने में भागलपुर के कई दिग्गज लोग शामिल हैं। मोनू ने एफआईआर में उनका जिक्र कर दिया है। वहीं मृतक राकेश की मां कुंदन देवी ने पुलिस को दिये बयान में बताया की राकेश ने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया है। पिछले 6 माह से आरोपियों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार बेटे को धमकी भी मिली थी, लेकिन उसने बातचीत से समस्या सुलझाना चाहा था।

तीन भाइयों में सबसे बड़ा था राकेश 
मां ने बताया कि राकेश तीन भाई था। मंझला भाई रंजन सेल टैक्स विभाग में कार्यरत है। जबकि छोटा भई मोनू उर्फ राजा पढ़ाई करता है। राकेश के बारे में बताया कि उसकी शादी शाहकुंड में हुई थी। उसे एक बेटा और एक बेटी है। मां यह बताते हुए दहाड़ मारकर रो रही थी। बार-बार बेटे का नाम लेकर बदहवास हो जाती थी। राकेश के पिता राम प्रसाद सिंह हाई स्कूल में हेडमास्टर के पद से सेवानिवृत हुए थे, 2020 में उनका निधन हो गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments