Saturday, April 27, 2024
HomeCRIMEहाइवा चालक गिरफ़्तार, SDO को कुचलने का प्रयास किया था

हाइवा चालक गिरफ़्तार, SDO को कुचलने का प्रयास किया था

तेज रफ्तार से आ रहे बालू से लदे हाइवा को SDO ने रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने हाइवा को और तेज गति देते हुए SDO को कुचलने का प्रयास किया और गाड़ी लेकर भाग गया था ।

झारखंड के खूँटी ज़िले में चार माह पहले हाइवा चालक के द्वारा SDO अनिकेतन सचान को कुचलने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने मिली सूचना के सहारे आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चालक का नाम ओमप्रकाश यादव उर्फ जयप्रकाश है। खूँटी ज़िले के तोरपा DSP ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी जयप्रकाश पलामू के बनई गांव का निवासी है, जिसे गिरफ़्तार कर लिया गया है।

SDO को कुचलने के प्रयास के मामले में DSP ने चार महीने बाद आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पुलिस की डर से वो अवैध बालू लदे गाड़ी को लेकर भाग रहा था तभी SDO की गाड़ी सामने आ गई।

गौरतलब है कि विगत 16 अप्रैल 2023 की रात बालू की अवैध तस्करी के खिलाफ SDO अभियान पर निकले थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बालू से लदे हाइवा को SDO ने रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने हाइवा को और तेज गति देते हुए SDO को कुचलने का प्रयास किया और गाड़ी लेकर भाग गया था। जिसके बाद SDO ने रिंग रोड तक हाइवा का पीछा किया लेकिन वो पकड़ में नहीं आया। हाइवा चालक तब तक वहां से फरार हो चुका था।

इस घटना के संबंध में अगले दिन यानी दिनांक 17 अप्रैल 2023 को SDO ने कर्रा थाने में 33/23 केस दर्ज कराया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अवैध बालू कारोबारी और हाइवा चालक की तलाश में जुट गई। लेकिन पुलिस को आरोपी चालक तक पहुँचने में लगभग चार महीने का समय लग गया। पुलिस अनुसंधान के दौरान SDO द्वारा कराई गई प्राथमिकी के अनुसार हाइवा मालिक ताराचंद साहू उर्फ विक्की का नाम सामने आया जो गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने अपनी जाँच में पाया है कि वर्तमान में इस हाइवा को गाड़ी मालिक के साथ उसका छोटा भाई उत्तम साहू उर्फ पुरुषोत्तम साहू भी अवैध बालू के कारोबार में इस्तेमाल कर रहा है। जानकारी मिली है कि हाइवा मलिक का भाई उत्तम साहू कई वर्षों से क्षेत्र में बालू के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments