Monday, April 29, 2024
HomeCRIMEयुवती ने प्रेमी के साथ मिलकर अपना ही अर्धनग्न वीडियो बनाया और...

युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर अपना ही अर्धनग्न वीडियो बनाया और पिता से माँगी 10 लाख फिरौती

युवती ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी। प्रेमी के घर पर पहला वीडियो बनाया था। इसके तीन घंटे बाद यहां से भाग निकले।

कानपुर में एक लड़की द्वारा ख़ुद के अपहरण की साज़िश रचने और अपने ही परिजनों से पैसे वसूली करने का अजीबो-ग़रीब मामला सामने आया है। पुलिस ने इस झूठे अपहरण के अजीबोगरीब मामले को सुलझा लिया है।

अपहरण की झूठी कहानी की शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला है कि युवक और युवती पिछले काफी समय से रुपए हासिल करने के लिए प्लानिंग कर रहे थे। सोच समझकर दोनों ने मिलकर अपहरण की कहानी बनाई थी। प्रेमी के साथ भागने से पहले शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे लड़की जनतानगर चौकी क्षेत्र स्थित प्रेमी के घर गई और वहां स्वयं को एक रस्सी में बांधकर अपना वीडियो बनाई ताकि ऐसा लगे की किसी ने लड़की का अपहरण कर उसे बांध रखा है। इसके बाद एक सोची समझी प्लानिंग के तहत लड़की शाम करीब चार बजे दवा लेने के बहाने घर से निकली लेकिन रुपए न होने का बहाना बनाकर अपने पिता से उनका एटीएम ले लिया। उसके बाद रास्ते में एसबीआई के एटीएम से आठ हजार रुपए निकालकर वह सीधे प्रेमी के घर पहुंची और वहाँ से एक बैग में कपड़े और कुछ सामान लेकर फरार हो गई। दोनों इसके बाद चकेरी पहुंचे और रात करीब साढ़े आठ बजे अपने परिजनों के मोबाइल पर एक वॉयस नोट के साथ वीडियो भेजकर अपहरण और फिरौती की पहली सूचना भेज दी। युवती की कुटिल मानसिकता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने अपने परिजनों पर दबाव बनाने के लिए अर्धनग्न अवस्था में अपना वीडियो भेजा ताकि परिजन जल्दी और ज्यादा दबाव में आ जाएं। युवती और उसका प्रेमी 10 लाख की फिरौती की माँग कर रहे थे।

अपहरण की बात सामने आते ही परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल पुलिस से संपर्क किया। 10 लाख की फिरौती की शिकायत पर जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कई टीमें लगाकर लड़की और उसके अपहर्ता की तलाश शुरू कर दी। चकेरी में फोन की लोकेशन ट्रेस के होने के बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो युवती और युवक साथ दिखे। हालांकि चकेरी से वे दोनों बस से लखनऊ निकल गए।

घर से भागने के बाद प्रेमी जोड़ा घूमते रहे, अयोध्या में मंदिर भी गए

कानपुर से भागने के बाद दोनों लखनऊ में हजरतगंज और मोहनलालगंज में रुके। अपनी मांग माने जाने तक पुलिस से बचने के लिए सुल्तानपुर, गोंडा, अयोध्या और बस्ती तक भटकते रहे। प्रेमी युगल ने मात्र 48 घंटे में छह जिलों होते हुए 484 किलोमीटर का सफर कर डाला। अयोध्या में भगवान राम के निर्माणाधीन मंदिर जाकर दर्शन भी किए। अयोध्या में उन्होंने मन्नत मांगी कि उनकी मुराद पूरी हो जाए और वह अपनी नई जिंदगी शुरू कर सकें । पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस से बचने के लिए दोनों लगातार अलग-अलग लोकेशन में फोन ऑन कर घरवालों को फोन करते और फिर स्विच ऑफ कर देते।

पुलिस ने फ़ोन ट्रेस कर उन्हें पकड़ लिया 

प्रेमी जोड़े को पैसों की कमी और पकड़े जाने के डर ने गलती करवा दी, जो उन्हें भारी पड़ गई। दोनों ने तय किया था कि फोन तभी ऑन करेंगे जब लोकेशन बदलनी हो। चकेरी में अपहरण की सूचना देने के बाद दोनों ने फोन बंद किया और लखनऊ निकल गए। लखनऊ से सुल्तानपुर के रास्ते गोंडा जाते हुए वे परिजनों को मैसेज और कॉल किए । लेकिन जब डेढ़ दिन बाद भी रुपये नहीं मिले तो रविवार को दो बार युवती ने अपने पिता को फोन कर दिया। इस फ़ोन कॉल को ट्रेस कर पुलिस ने उसी रूट में अपने पुलिस टीम को ऐक्टिव कर उन्हें धर दबोचा।

प्रेमी जोड़े के पास से मैरिज सर्टिफिकेट मिले हैं 

पुलिस को जांच के दौरान उन दोनों का एक मैरिज सर्टिफिकेट मिला है। सर्टिफिकेट में युवक ने अपना पता कैंट का बताया है जबकि वह लंबे समय से बर्रा के जनतानगर चौकी क्षेत्र में ही रह रहा है। इसी घर में लगातार युवती का भी आना-जाना था। चूंकि वर्तमान पते और पंजीकरण के पते में समानता नहीं है। ऐसे में पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि कहीं आरोपी युवक ने कोई फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर शादी का पंजीकरण तो नहीं कराया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments