Saturday, May 4, 2024
HomeBIHARदिल्ली में साथ दिखेंगे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, जातिगत जनगणना पर...

दिल्ली में साथ दिखेंगे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, जातिगत जनगणना पर भाजपा एक तरफ तो अन्य दलें दूसरी छोर पर आमने-सामने खड़ी

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शामिल होंगे जो 23 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर जाति आधारित जनगणना पर अपनी मांगों को रखेगा. यह पहली बार होगा जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक मंच साझा करेंगे. गौरतलब है कि जाति आधारित जनगणना मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा था. गुरुवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा गया था. पीएम ने 23 अगस्त को मुलाकात का समय दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दिल्ली जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में हम पार्टी के जीतन राम मांझी, वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी और माले के महबूब आलम भी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव ने पुष्टि की है कि नेता प्रतिपक्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में सीएम नीतीश कुमार के साथ शामिल होंगे. 23 अगस्त को दिन में 11 बजे प्रतिनिधिमंडल का दल प्रधानमंत्री से मुलाकात करके जाति आधारित जनगणना की मांग करेगा. गौरतलब है कि जातिगत जनगणना की मांग ने उस समय तूल पकड़ा जब केंद्र सरकार स्पष्ट कर दिया कि एससी-एसटी के अलावा किसी भी जाति की गिनती नहीं की जाएगी. जिसके बाद बिहार में विपक्ष ने इसे मुद्दा बना लिया. वहीं एनडीए के घटक दलों में शामिल जदयू, हम समेत अन्य दलों ने भी जातिगत जनगणना की मांग सामने रख दी. जिसके बाद अब इस मुद्दे पर भाजपा एक तरफ तो अन्य दलें दूसरी छोर पर आमने-सामने खड़ी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments