Thursday, May 2, 2024
HomeBIHARबिहार में नल जल योजना का सर्वे शुरू, छूटे इलाकों में पहुंचेगा...

बिहार में नल जल योजना का सर्वे शुरू, छूटे इलाकों में पहुंचेगा शुद्ध पानी , टॉल फ्री नंबर जारी

पटना: राज्य में नल जल योजना के तहत 99 प्रतिशत से अधिक इलाकों में काम पूरा कर लिया है , इसके बावजूद इस योजना के तहत छूटे इलाकों को चिह्नित करने का काम पीएचइडी एवं पंचायती राज विभाग के माध्यम से शुरू किया जा रहा है, ताकि छूटे घरों, इलाकों और कस्बों तक लोगों को शुद्ध पानी मिल सके. इसको लेकर विभाग ने प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया है, जिसमें छूटे सभी गांव-कस्बों का पूरा ब्योरा होगा, जिसके बाद छूटे गांव व घरों में योजना के तहत टैब लगाया जायेगा. आपको बता दें नल जल योजना के तहत एक करोड़ 72 लाख 20 हजार परिवारों को शुद्ध नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य है, जिसमें से एक करोड़ 63 लाख 500 से अधिक परिवारों को नल से शुद्ध पानी पहुंचा दिया गया है. योजना को घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग व पीएचइडी को दी गयी थी. रिपोर्ट के मुताबिक योजना के तहत पूरा काम हो चुका है.

अधिकारियों के मुताबिक सर्वे में यह बात सामने आयी है कि बहुत से ऐसे लोग हैं,जो योजना को पूर्व में लेने से मना कर दिये थे और अब वह लेना चाहते है. ऐसे लोगों की शिकायत के बाद अगर वह पाइप लाइन के अंदर होंगे, तो उनके घरों में 24 घंटों में पानी पहुंचा दिया जायेगा, लेकिन जहां पाइप लाइन नहीं बिछायी गयी है, वैसे इलाकों में रिपोर्ट के बाद प्रस्ताव तैयार होगा और विभागीय स्वीकृति के बाद वैसे इलाकों में पानी पहुंचाया जायेगा. आपको बता दें निगरानी ऐसे हो रही है वार्डों में लगाया गया है सेंसर अधिकारी फोन से ले रहे हैं लाभुक से योजना की जानकारी संयुक्त कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां शिकायत करने पर हो रही है कार्रवाई ब्लॉक अधिकारी व जनप्रतिनियों से भी समय-समय पर ले रहें है फीडबैक. अधिकारियों के मुताबिक योजना का लाभ लेने वाले लोग अगर योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो वह 18001231121 टॉल फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं. इसके लिए शिकायत आने के बाद अधिकारियों की टीम 24 घंटे में संज्ञान लेंगे. इसके लिए विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments