Saturday, May 18, 2024
HomeBIHARबिहार में पंचायत चुनाव की तैयारियाँ शुरू,EVM की पहली खेप पहुँची शेखपुरा

बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारियाँ शुरू,EVM की पहली खेप पहुँची शेखपुरा

पंचायत चुनाव के लिए 32835 अफसरों और कर्मियों का डाटा तैयार किया जा रहा है।

पटना:

बिहार में पंचायत चुनाव इस साल के शुरुआत में ही होनी थी।लेकिन कोरोना महामारी के कारण ऐन वक़्त पर चुनाव को टाल दिया गया था। अब चूँकि महामारी से थोड़ी राहत मिलने लगी है तो पंचायती व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार सूबे में पंचायत चुनाव कराने को लेकर सजग हो चुकी है। चूँकि शासन व्यवस्था का एक बड़ा भाग पंचायत वयस्था के तहत काम करता है इसलिए सरकार सूबे के जिलों में जल्द ही पंचायत चुनाव कराने की सोच रही है।पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर चल रही है । इसी क्रम में शेखपुरा में ईवीएम मशीन की पहली खेप पहुंचाई गयी है। ईवीएम मशीन के जिले में पहुँचने के बाद अब प्रशासनिक सुरक्षा दुरुस्त कर दिया गया है।

शेखपुरा के मध्य विद्यालय स्थित गर्ल्स हॉस्टल में आज सुबह ईवीएम मशीन की खेप पहुंचा दी गई, जहाँ योजना पदाधिकारी , कुणाल कुमार की देख-रेख में इसे रखा गया है।

कुणाल कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर आने ईवीएम मशीन के आने की सूचना उन्हें पहले मिल चुकी थी, इसलिए सारी प्रशासनिक व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई थी और सुरक्षा के दृष्टिकोण से जवानों की तैनाती भी करा दी गई है। योजना पदाधिकारी के अनुसार लगभग 2200 ईवीएम शेखपुरा पहुंच चुका है। पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूर्व से ही की जा रही थी। ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गर्ल्स हॉस्टल के चारों ओर वेरिकेडिंग के साथ साथ जवानों की तैनाती भी करा दी गई है।

सरकार की तैयारियों का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि आगामी पंचायत चुनाव में मतदानकर्मियों का डाटा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पंचायत चुनाव के लिए 32835 अफसरों और कर्मियों का डाटा तैयार किया जा रहा है। पूर्व के डाटा के अनुसार अफसर और कर्मचारी वर्तमान में कार्यरत हैं कि नहीं, इसकी जानकारी सभी विभागों से मांगी गयी है। पंचायत चुनाव के बाद अफसर और कर्मियों को प्रथम नियुक्ति पत्र भेजा जाएगा। 

डीएम ने सभी विभागों को डाटा सत्यापन कर भेजने को दिया निर्देश

पंचायत चुनाव 2021 में महिलाओं की भी ड्यूटी लगायी जाएगी। भागलपुर में 16145 पुरुष और 16690 महिला अफसरों और कर्मियों का डाटा विधानसभा चुनाव में तैयार किया गया था। उसी डाटा का सत्यापन कराया जा रहा है। विभाग से सूची मिलने के बाद अफसरों और कर्मियों की संख्या कुछ बढ़ या घट भी सकती है। डीएम ने सभी विभागों से तीन दिन में अफसरों और कर्मियों का डाटा सत्यापन कर भेजने को कहा गया था, लेकिन अभी तक अधिकांश विभागों ने सूची स्थापना शाखा को नहीं भेजी है । स्थापना शाखा की प्रभारी सह वरीय उपसमाहर्ता कोमल किरण ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है। महिला अफसरों और कर्मियों की भी चुनाव में ड्यूटी लगायी जाएगी। विभागों से सूची मिलने के बाद डाटा अपलोड किया जाएगा। जरूरत के अनुसार महिला अफसरों और कर्मियों को ड्यूटी पर लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रथम नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। मतदानकर्मियों को एक से अधिक चरणों में लगाने की योजना है।

मतदानकर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए जिला प्रशासन ने भवनों की खोज शुरू कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रशिक्षण के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया है। 25 के समूह में प्रशिक्षण देने की बात कही गयी है। इसे देखते हुए प्रशिक्षण कोषांग कई स्थलों को देख रहा है। ऑनलाइन प्रशिक्षण देने की भी तैयारी की जा रही है।

बैलेट से होगा सरपंच का चुनाव, जिला परिषद और मुखिया के लिए EVM से पड़ेंगे वोट

पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा के विद्यापति सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। इसमें ADM, DEO, जिले के SDO,DCLR,BDO,CO समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

5 पंचायतों पर एक जोनल व एक सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त करने का निर्देश

DDC अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर की गई समीक्षा के दौरान कई निर्देश दिए गए।प्रत्येक 5 पंचायतों पर एक जोनल व प्रत्येक पंचायत में एक सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा पंचायत चुनाव के दौरान ग्राम कचहरी सरपंच व पंच  का चुनाव बैलेट व मतपेटी से कराए जाने व जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एव वार्ड सदस्य का चुनाव ईवीएम से कराए जाने से संबंधित जानकारी दी गयी।

प्रत्येक दो बूथ पर एक पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाएगा

बैठक में चुनाव के दौरान प्रत्येक दो बूथ पर एक पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट नियुक्त करने का निर्णय लिया गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments