Friday, May 10, 2024
HomeDESHPATRAपीआर24×7 ने अपने कर्मियों के अभिभावकों को किया सम्मानित

पीआर24×7 ने अपने कर्मियों के अभिभावकों को किया सम्मानित

माता-पिता ने बचपन की यादों को ताजा कर समारोह की शोभा बढ़ाई

राँची:
“सुबह से चले जिंदगी में न जाने कब शाम हो गई,
चंद पल जो जिए इस शाम, सबब-ए-जिंदगी मेहरबान हो गई”

इंदौर (मध्य प्रदेश)। निजी क्षेत्र की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी “पीआर 24×7” ने अपने कर्मियों के अभिभावकों (माता-पिता) के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्थान के कर्मियों के अभिभावकों ने खुशियों का इजहार किया, उसे देख कर सभी कर्मी प्रफुल्लित हो गए।
संस्थान के कई कर्मियों के माता-पिता ने अपने बच्चों और उनके बचपन से संबंधित अनुभवों को साझा किया। इस दौरान कई अभिभावकों की आंखें भी नम हो गई।
अभिभावकों ने अपने बच्चों संग अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि बच्चों की परवरिश करने और परिवार की जिम्मेदारी उठाने में एक उम्र निकल गई और बालों में कब सफेदी आ गई, इसका एहसास करने का कभी समय ही नहीं मिला। गुड़िया से खेलती और उसकी शादी कराती अपनी बेटी की खुद की शादी की उम्र हो चली…. बस फिर क्या था, जिम्मेदारियों के भरे-पूरे संदूक में दबी-कूची थोड़ी-सी जगह खाली बची थी, सो वह भी भर गई। बेटी के ब्याह के बाद उसके ससुराल से संबंधित कुछ जिम्मेदारियाँ उठाते-उठाते बेटे को परिणय सूत्र में बाँधने, बहु को बेटी की तरह स्नेह देने की अभिलाषा और फिर नाती-पोतों के प्रति उमड़ता प्यार कुछ यूँ रहा कि खुद पर ध्यान देने और खुद के लिए कुछ करने का तो जैसे कभी मौका ही नहीं मिला। इस बीच ख्याल आया कि काश, एक दिन के लिए ही सही, खुद के लिए भी जी पाते….
शायद हर माता-पिता के जीवन में यह काश एक न एक बार तो जरूर आया होगा। इस काश को सच करने वाला वह एक विशेष दिन और कोई नहीं, बल्कि 18 दिसंबर रहा, जब देश की अग्रणी संस्थान पीआर 24×7 द्वारा उड़ान-2022 का आगाज माता-पिता के चेहरे की खुशी को सर्वोपरि रखकर हुआ, जिसमें पूरे दिन उन्हें खुलकर अपनी प्रतिभा अपने बच्चों के सामने लाने और अपने लिए कुछ अनमोल पल जीने का अवसर मिला।

इस मौके को यादगार बनाते हुए पीआर 24×7 के फाउंडर व प्रख्यात लेखक, विचारक और विश्लेषक अतुल मलिकराम ने कहा कि जहां एक ओर व्यस्तता के इस दौर में हमें और हमारे बच्चों के पास समय का काफी अभाव है, वहीं, हमारे माता-पिता अपना सर्वस्व भूलकर हमारी परवरिश में इस कदर जुट गए कि उन्हें शायद खुद के लिए क्षणभर भी बिताने का समय नहीं मिला होगा। अपने माता-पिता को मैं इस व्यस्तता भरे जीवन से परे ऐसे पल उपहार स्वरुप देना चाहता था, जो सिर्फ उन्हीं के हों, जिसे जीकर वे स्वयं के महत्व और भीतर छिपी प्रतिभाओं को खुलकर सबके सामने ला सकें। मेरे माता-पिता को इसे जीते हुए देखने का मौका आखिरकार मुझे अपने बच्चों के माता-पिताओं के रूप में मिल गया। यूँ कहूँ कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हर बच्चे के माता-पिता में मुझे अपने माता-पिता की छवि देखने का सौभाग्य मिला, जो कि लम्बे समय से मेरा सपना था। मैं उन्हें तहे-दिल से धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने मेरे इस सपने को सच और साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।”
अभिभावक सम्मान समारोह को सफल बनाने में में पीआर 24 × 7 संस्थान के कर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई।
बाॅक्स:
कार्यक्रम में मौजूद कुछ पेरेंट्स ने इस प्रकार प्रतिक्रियाएँ दीं:
“यह कार्यक्रम हमारे भीतर एक नई ऊर्जा लेकर आया है। इसने यह एहसास कराया कि खुद के लिए जीना कितना अहम् है। कार्यक्रम में सभी की खुशी देखते ही बनती थी। इस तरह के कार्यक्रम निरंतर रूप से आयोजित किए जाने चाहिए, क्योंकि यह हमारे लिए प्रेरणा बनकर उभरा है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments