Saturday, April 27, 2024
HomeBIHARप्रधानमंत्री सुर्य घर फ्री बिजली योजना के तहत पंजीकरण शिविर कैंप का...

प्रधानमंत्री सुर्य घर फ्री बिजली योजना के तहत पंजीकरण शिविर कैंप का हुआ शुभारंभ

गया । रासबिहारी राम वरीय डाक अधीक्षक गया प्रमंडल, गोपाल प्रसाद पटवा अध्यक्ष बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ, दुखन पटवा जिला संयोजक भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ, राणा रंजीत सिंह भाजपा नेता, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के बिहार प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मेयर प्रत्याशी प्रमोद कुमार आनंद उर्फ प्रमोद चौधरी, प्रकाश राम पटवा व्यवसायिक एवं व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष जदयू, युवराज प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रधानमंत्री सुर्य घर फ्री बिजली योजना के तहत पंजीकरण शिविर कैंप का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के मौके पर वरीय डाक अधीक्षक एवं उमंग जैन डाकघर इंस्पेक्टर, प्रिय रंजन, विनय कुमार, रवि कुमार आपरेटर सभी डाक विभाग के कर्मीयों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरीय डाक अधीक्षक ने पीएम सुर्य घर फ्री बिजली योजना सहित डाक विभाग की अन्य योजनाओं का स्टॉल/शिविर लगाकर लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। गोपाल प्रसाद पटवा अध्यक्ष बुनकर संघ ने कहा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया के तहत पारंपरिक ऊर्जा स्रोत कोयला आदि की निर्भरता को कम करते हुए अपरंपरागत ऊर्जा स्रोत के समुचित उपयोग से आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण के लिए सूर्य घर फ्री बिजली योजना प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है अधिक से अधिक लोगों को अवसर का लाभ उठाते हुए सोलर लगवाकर बिजली के खर्चे से बचने की सलाह दिए। साथ ही साथ योजना क्रियान्वयन से बिजली बिल खर्चे के कटौती से राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री सुर्योदय योजन- पीएम सुर्य घर मुक्त योजना का पंजीकरण कराने हेतु पंजीकरण शिविर कैंप का सफल आयोजन मानपुर पटवाटोली श्री दुर्गा स्थान प्रांगण में संपन्न हुआ। पंजीकरण शिविर में सोलर बिजली योजना का पंजीकरण कराने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, कुल 567लोगों ने पंजीकरण कराया। इस योजना के तहत पात्र चयनित लाभुक को प्रत्येक माह 300 युनिट तक मुफ़्त बिजली प्रदान करने की है। एक करोड़ घरों को बिजली रोशन करेंगी। इस योजना के तहत केन्द्र की मोदी सरकार के तरफ से घर के छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी प्रदान कि जाएगी। पीएम सुर्योदय योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी राशि सीधे लाभार्थी खाते में दी जाएगी। इस मौके पर विजय कुमार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि 48 एवं मुन्ना कुमार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि 49 अर्जून प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने सहभागिता निभाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments