Thursday, May 9, 2024
HomeJHARKHAND11 जनवरी से होगा "सड़क सुरक्षा सप्ताह" का शुभारंभ

11 जनवरी से होगा “सड़क सुरक्षा सप्ताह” का शुभारंभ

"सड़क सुरक्षा सप्ताह" (11 जनवरी से 17 जनवरी 2024) पूरे झारखंड राज्य में आयोजित किया जाएगा।

राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केन्द्र, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ” सड़क सुरक्षा सप्ताह” (11 जनवरी से 17 जनवरी 2024) पूरे झारखंड राज्य में आयोजित किया जाएगा। रांची जिला के कार्यक्रम हेतु एक बैठक पुलिस उपाधीक्षक , यातायात की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।उक्त बैठक में एन एस एस, एन वाई के एस, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिया गया:

  • 10 जनवरी 2024 को राँची जिला के विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत सक्रिय स्वयंसेवकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 150 एन एस एस स्वयंसेवकों को यातायात जागरूकता के बारे में जानकारी दी जाएगी।
  • 11 जनवरी 2024 को राँची के कचहरी चौक स्तिथ यातायात पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के परिसर से यातायात जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा।।
  • 11 जनवरी से 17 जानवरी तक एन एस एस के प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को राँची के प्रमुख चौक – चौराहों पर यातायात पुलिस के साथ जागरूकता अभियान चलाएंगे।
  • 12 जनवरी को यातायात जागरूकता विषय पर संगोष्ठी एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में किया जाएगा।।
  • 13 जनवरी को राँची जिलों के विभिन्न महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा को लेकर भाषण, पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।विशेष रूप से राँची महिला महाविद्यालय, डोरण्डा महाविद्यालय, राँची, मारवाड़ी महाविद्यालय, राँची, संत ज़ेवियर महाविद्यालय, राँची एवं निर्मला महाविद्यालय , राँची में प्रभावी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
  • 14 जनवरी को नुक्कड़ नाटक एवं सड़क सुरक्षा को लेकर आम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।।
  • 15 जनवरी को आर यू के आई एल एस के सभागार में सड़क सुरक्षा को लेकर युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें राँची जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के एन एस एस के 300 से ज्यादा युवा शामिल होंगे।।
  • 16 जनवरी को सड़क सुरक्षा विभाग की तरफ से टॉल प्लाजा पर नेत्र जांच अभियान चलाया जाएगा ।।
  • 17 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आर यू के आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा एवं महाविद्यालय स्तर पर भाषण, पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों एवं 07 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करने वाले एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।

मीटिंग में एन वाई के एस के उप निदेशक सर्वेन्द्र प्रताप सिंह, गौरव चुग, गौरव अग्रवाल, एन एस एस के राज्य पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ कमल कुमार बोस, अनुभव चक्रवर्ती, सड़क सुरक्षा विभाग के मो. जमाल, गौरव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments