Friday, May 3, 2024
HomeBIHARपटना में हुआ एक दिवसीय गोलमेज सम्मेलन

पटना में हुआ एक दिवसीय गोलमेज सम्मेलन

सम्मेलन में लगभग 30 औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कारखाना अधिनियम में पंजीकृत औद्योगिक इकाईयों को वेब पोर्टल पर अपने रिटर्नस् स्वंय भरने में होगी आसानी।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, पटना द्वारा कारखाना अधिनियम ‘1948 के धारा 2 एम (प) एवं 2 एम (पप) में पंजीकृत औद्योगिक इकाईयों को वेब पोर्टल पर अपने रिटर्नस् स्वंय भरने के लिए संवेदनशील बनाने के लिए कर्पूरी ठाकुर सदन, आशियाना दीघा रोड़, पटना में एक दिवसीय गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 30 औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
एन. संगीता, उप महानिदेशक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । उन्होंने रिटर्नस को वेब पोर्टल पर स्वंय संकलन के लिए औद्योगिक इकाई के प्रबंधकों को उत्साहपूर्ण प्रयास करने की अपील की। औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उप महानिदेशक ने कहा, अर्थव्यवस्था के बदलते हुए परिदृश्य में रिएल टाइम डाटा को महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है और इसलिए औद्योगिक इकाईयों द्वारा स्वंय संकलन अति महत्वपूर्ण है। यह सांख्यिकीय सूचना के प्रसार में सहायता करेगा और सूचना के मूल्यांकन कर देश के लिए लाभकारी होगा। रोजगार, पूँजी, श्रम-बल, ईधंन, कच्चा माल, आगत – निर्गत अनुपात, जी.एस.टी. संग्रह, मूल्यवर्द्धन आदि पर एकत्रित की गई आँकडे़ का सांख्यिकीय उद्देश्य के लिए उपयोग होता है। ये सारे तत्व सकल घरेलू उत्पाद मे औद्योगिक क्षेत्र के योगदान को बताता है। औद्योगिक इकाई द्वारा रिएल टाइम डाटा देने के लिए उन्होने जोर दिया ताकि अर्थव्यवस्था के नब्ज के आधार पर एक उचित बेस तैयार किया जा सके।​​​​​​​
संजय पंसारी, निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। परिमल, उप निदेशक ने भी अपने उद्बोधन में औद्योगिक इकाईयों को स्वयं संकलन हेतु प्रेरित किया। देवेन्द्र कुमार और कमलेश गुप्ता, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों को वेब पोर्टल पर अपना रिटर्न्स भरने का प्रशिक्षण दिया। मनोज कुमार गुप्ता, सांख्यिकीय अधिकारी ने सांख्यिकी अधिनियम‘2008 के प्रावधानों से सभा को अवगत कराया। अभिषेक गौरव, सहायक निदेशक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्मेलन का भव्य समापन हुआ। मौके पर एन.एस.एस.ओ और डी.ई.एस. के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments