Saturday, May 11, 2024
HomeBIHARरोटरी गया सिटी ने तीरंदाजो को जर्सी व पुलिसकर्मी को दिया हेलमेट

रोटरी गया सिटी ने तीरंदाजो को जर्सी व पुलिसकर्मी को दिया हेलमेट

गया । रोटरी गया सिटी द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्माण करते हुए रविवार को गया कॉलेज खेल परिसर में नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 11 तीरंदाजों को जर्सी दिया। इस दौरान क्लब की ओर से रोटरी क्लब 3250 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एस.पी बागरिया ने खिलाड़ियों को जर्सी दी और नेशनल में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना दी। इस दौरान उन्होंने एक धनुष भी मगध आर्चरी अकादमी के तीरंदाज को दिया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन कर अपने जिला व राज्य का नाम रोशन करने की बात कही। तीरंदाजो की प्रतिभा देखकर वह प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि जब भी इसके बाद वह गया आएंगे तो 11 खिलाड़ियों को अपनी तरफ से साइकिल उपहार में देंगे जिससे कि वह घर से मैदान तक प्रतिदिन आए और प्रेक्टिस करें। ट्रैफिक थाना के 20 पुलिस कर्मियों को दिया हेलमेट वहीं ट्रैफिक थाना के 20 पुलिस कर्मियों को हेलमेट उपहार स्वरूप दिया गया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कहा की शहर में बढ़ते हुए वाहनों की संख्या के कारण जाम की समस्या अक्सर उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की अहम भूमिका होती है और जाम की समस्या के निजात के लिए वह सड़क पर हमेशा अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहते हैं। वही अध्यक्ष विजय भलौटिया ने कहा कि पुलिसकर्मी को बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करते जब लोग देखेंगे तो वह भी हेलमेट लगाकर बाइक चलाएंगे। इस मौके पर एएसपी टाउन पारस साहू, ट्रैफिक डीएसपी निशु मलिक, क्लब के ए जी सुमीत मौर्य, सचिव अमित कुमार सिंह, पुनित खेतान, डीजी एस.पी बागरिया, सदस्य: अमित कुमार सिंह, राजकुमार दुबे, प्रदीप धानुका अमरेश कुमार, राजकुमार अग्रवाल, सोमेंद्र अग्रवाल वह अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments