Saturday, May 18, 2024
HomeBIHARRRB-NTPC परीक्षा: रेलवे भर्ती बोर्ड की हाई पावर कमेटी जांच के लिए...

RRB-NTPC परीक्षा: रेलवे भर्ती बोर्ड की हाई पावर कमेटी जांच के लिए पटना पहुंची, 250 परीक्षार्थियों से मिलकर बात की

पटना:

RRB-NTPC की परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप के बाद इस मामले में जांच के लिए बुधवार को रेलवे बोर्ड की हाई पावर कमेटी पटना पहुंची। इस उच्चाधिकार समिति में अध्यक्ष के रूप में रेलवे बोर्ड में कार्यरत प्रधान कार्यकारी निदेशक दीपक पीटर, सदस्य सचिव के रूप में रेलवे बोर्ड में कार्यरत कार्यकारी निदेशक स्थापना (RRB) राजीव गांधी जबकि सदस्य के रूप में तीन लोगों को नामित किया गया है।

इनमें पश्चिम रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) आदित्य कुमार, रेलवे भर्ती बोर्ड (चेन्नई) के अध्यक्ष जगदीश अलगर और रेलवे भर्ती बोर्ड (भोपाल) के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता शामिल हैं। पहले दिन बुधवार को उच्चाधिकार समिति के सदस्य NTPC CBT-1 के परिणाम से जुड़ी छात्रों की शंकाओं/सुझावों को जानने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड, महेन्द्रूघाट, पटना में खोले गए “आउटरीच कैंप” पहुंचे। यहां निरीक्षण किया और उपस्थित लगभग 250 परीक्षार्थियों से मिलकर उनकी बातों को सुना। इस दौरान रेलवे भर्ती बोर्ड, पटना और मुजफ्फरपुर के चेयरमैन भी उपस्थित थे। इसके बाद उच्चाधिकार समिति दानापुर मंडल में खोले गए “आउटरीच कैंप” में पहुंची। यहां उपस्थित लगभग 10 परीक्षार्थियों से मिलकर उनकी बातों को सुना।

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 14-15 जनवरी 2022 को जारी गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) की केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना CEN 01/2019 के प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1) के परिणामों के संबंध में उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चिंताओं और शंकाओं पर विचार करने के लिए एक उच्चाधिकार समिति का गठन किया गया है।

उम्मीदवारों को अपनी शिकायत भेजने के लिए 16 फरवरी तक का समय दिया गया है और समिति इन शिकायतों की जांच करने के बाद 04 मार्च तक अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी। उम्मीदवार अपनी शिकायतों और सुझावों को rrbcommittee@railnet.gov.in पर समिति को भेज सकते हैं। इसके अलावा पूर्व मध्य रेल के मंडलों आदि में “आउटरीच कैंप” खोला गया है। अभ्यर्थी यहां भी अपनी शिकायतों/सुझावों को दर्ज करा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments