Sunday, May 12, 2024
HomeBIHARपिंड दानियों की सेवा ही सबसे बड़ा पूजा एवं धर्म:-पटवा

पिंड दानियों की सेवा ही सबसे बड़ा पूजा एवं धर्म:-पटवा

गया । पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट मानपुर के द्वारा लगातार
पितृपक्ष मेला मे देश-विदेश से आए तीर्थ यात्रियों को नींबू पानी, शरबत, दवा एवं एंबुलेंस सेवा ट्रस्ट के सदस्यों के सहयोग से लगातार जारी है । ट्रस्ट के सक्रिय कार्यकर्ता सूरज कुमार पटवा एवं अध्यक्ष अमरनाथ पटवा तथा ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा सीताकुंड मानपुर में शिविर के माध्यम सेअतिथि देवो भव के तर्ज पर गया आए यात्रियों को निशुल्क सेवा सदस्यों के द्वारा दान दिए गए पैसा से लगातार किया जा रहा है । अमरनाथ में बताया सभी दानदाताओं को दान सहयोग के लिए ट्रस्ट की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद। पितृपक्ष में आए हुए पिंडदानों के सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। इसी भावना को लेकर के पटवा टोली के बुनकर नगरी के बुनकरों के द्वारा तन, मन व धन ,दान देकर तथा समय का दान देकर पिंड दानियों को सेवा कर रहे हैं।ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य प्रकाश राम पटवा ने बताया की महिला पुरुष सभी ट्रस्ट के सदस्य के द्वारासुबह 6 से संध्या 6 तक सीता कुंड में शिविर के माध्यम से निशुल्क सेवा किया जा रहा है। जो भी यात्री गया आये है
वह गया कि एक अच्छी छवि लेकर जाएं ताकि ट्रस्ट के साथ-साथ गया का भी नाम हमेशा देश-विदेश में बना रहे।पूरे एक पखवाड़े से यह सेवा दी जा रही हैअतिथि देवो भव के तर्ज पर मानव् सेवा ही धर्म है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments