Thursday, May 2, 2024
HomeBIHARगया जिला पहुंची सीआरपीएफ महिला जांबाजों की बाइक रैली का डीएवी कैंट...

गया जिला पहुंची सीआरपीएफ महिला जांबाजों की बाइक रैली का डीएवी कैंट में किया भव्य स्वागत, स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने तिलक लगाकर किया वंदन अभिनंदन

गया । भारत के सबसे पुराने व बड़े केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल ‘सीआरपीएफ’ ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के समापन वर्ष पर महिला सशक्तिकरण की तरफ एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से देश में नारी शक्ति और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए “यशस्विनी-सी०आर०पी०एफ० महिला मोटरसाइकिल अभियान का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य रूप से इस अभियान में सीआरपीएफ की 03 महिला बाइकर्स की टीमों का गठन किया गया है जो शिलांग, श्रीनगर और कन्याकुमारी से रवाना की गई हैं, जिसमें महिलाओं की 75 मोटर साइकिलों का दस्ता 15 राज्यों, दो केन्द्र शासित प्रदेशों से गुज़रते हुए 10,000 हजार किलोमीटर की दूर तय करने के उपरान्त 31 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर एकता नगर, गुजरात में एकत्रित होंगी। दिनांक 05/10/2023 को शिलांग, मेघालय से रवाना किया गया महिला मोटरसाइकिल दस्ता गुरुवार को बिहार में स्थित रिकुट प्रशिक्षण केन्द्र, राजगीर से होते हुए गया जिले में पहुँचा जहाँ 159वीं वाहिनी केरिपुबल, 205 कोबरा, जिला प्रशासन के गणमान्य अधिकारियों तथा स्थानीय क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में विमल कुमार बिष्ट, पुलिस उप महानिरीक्षक, रैंज पटना, छेरिंग दोरजे डीआईजी सशस्त्र सीमा बल,कुमार मयंक, कमांडेंट–159
बटालियन सीआरपीएफ, कैलाश कमांडेंट 205 कोबरा, मनीष महले द्वितीय कमान अधिकारी 205 कोबरा,हिमांशु
भा०पु०से०, नगर पुलिस अधीक्षक, गया बिहार, मुकेश कुमार गुप्ता, द्वितीय कमान अधिकारी–159 बटालियन, लोकेश कुमार द्वितीय कमान अधिकारी (परि.) 159 बटालियन सीआरपीएफ, डिप्टी कमांडेंट अमिताभ कृष्णा,मुकेश सांवरिया अभियान एसपी गया,पीएस राय सूबेदार मेजर, अंजली, प्रधानाचार्या, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के अलावा तीस विभिन्न डीएवी स्कूल के प्राचार्य व गणमान्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments