Tuesday, May 7, 2024
HomeDESHPATRAबर्खास्त पुलिस हवलदार ही मास्टर माइंड निकला-लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामला

बर्खास्त पुलिस हवलदार ही मास्टर माइंड निकला-लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामला

पंजाब पुलिस के अनुसार ब्लास्ट में RDX का इस्तेमाल किया गया था। धमाके में दो किलो RDX का इस्तेमाल हुआ था।

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले में आरोपी की पहचान हो गई है। ब्लास्ट का मास्टर माइंड एक बर्खास्त हवलदार है। बर्खास्त हवलदार का नाम गगनदीप है, वो खुद भी ब्लास्ट में मारा गया है। उसे पंजाब पुलिस ने ड्रग केस में बर्खास्त कर दिया गया था। जांच में यह बात भी सामने आयी है कि, इनकी प्लानिंग बड़े विस्फोट की थी। वहीं, पंजाब पुलिस ने फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर बताया कि ब्लास्ट में आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस के मुताबिक, धमाके में दो किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था।

घटनास्थल से मिले डोंगल ने दिया सुराग:

एजेंसियों की जांच में पता चला है कि विस्फोट का मास्टर माइंड गगनदीप नाम का बर्खास्त पुलिस हवलदार था। जानकारी मिलने के बाद देर रात पंजाब पुलिस ने गगनदीप के भाई को हिरासत में लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। दरअसल पुलिस को घटनास्थल से एक डोंगल मिला है, जिसकी मदद से पुलिस ने गगनदीप के घर को लोकेट किया।

गौरतलब है कि, लुधियाना कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर एक जबरदस्त बम धमाका हुआ था। यह धमाका कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर बने बाथरूम में हुआ था। धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जबकि दो महिला समेत छह लोग घायल हुए थे। मृतक का शव बाथरूम के अंदर मिला है, जो पूरी तरह से क्षत विक्षत हो चुका था। धड़ से गर्दन और दोनों टांगें उड़ चुकी थीं। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। अब बताया जा रहा है कि यह शव धमाके के मास्टर माइंड गगनदीप की थी।

धमाका इतना तेज था कि बाथरूम के अंदर की सभी दीवारें उड़ गयी और आसपास की इमारतों के शीशे तक टूट गये। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गयी। घटना के बाद पंजाब पुलिस के साथ कई जांच एजेंसियां तुरंत हरकत में आयी और पूरे घटना की जोर शोर से तफ्तीश की जाने लगी। जांच में यह बात भी सामने आयी है कि, लुधियाना कोर्ट में बड़ा धमाका करने की योजना थी। घटना के बाद पुलिस ने गगन के घर से लैपटॉप और मोबाइल कब्जे में ले लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments