Tuesday, May 7, 2024
HomeBIHARपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की पांचवीं पुण्यतिथि बुनकर नगरी...

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की पांचवीं पुण्यतिथि बुनकर नगरी मानपुर में मनाया गया

गया । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की पांचवीं पुण्यतिथि बुनकर नगरी मानपुर पटवा टोली में मनाई गई। सर्वप्रथम श्री अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन किया गया। इस अवसर पर भाजपा मानपुर नगर मंडल के अध्यक्ष बालाजी ने अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल बिहारी बाजपेई एक ऐसा राजनेता रहे जो अपने पार्टी के साथ-साथ सभी दलों के प्रिय नेता रहें । भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल जी का संपूर्ण व्यक्तित्व शिखर पुरुष के रूप में दर्ज है। साथ ही इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की क्षेत्रीय प्रभारी प्रमोद चौधरी ने कहां कि अटल जी के विशेषता के बारे में जितना भी कहा जाए वह शब्द कम होंगे। क्योंकि उन्होंने भाजपा का प्रथम अधिवेशन में बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते कहा था की भाजपा का अध्यक्ष पद कोई अलंकार की वस्तु नहीं है यह पद नहीं दायित्व है। प्रतिष्ठा नहीं परीक्षा है, यह सम्मान नहीं चुनौती है। मुझे भरोसा है कि आपका सहयोग से और देश की जनता के समर्थन से इस जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक पूरा कर सकूंगा। वहीं बुनकर नेता ने दुखन पटवा ने कहा की भाजपा के प्रथम अधिवेशन में अटल जी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि भारत के पश्चिमी घाट को महिमामंडित करने वाले महासागर के किनारे होकर मैं यह भविष्यवाणी करने की साहस करता हूं कि अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा। और आज यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी जहां दो सीट से शुरुआत होकर आज 303 सीट जीतकर सरकार में बैठी है। इस अवसर पर मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा, राजेन्द्र कपूर, बंगाली प्रसाद, शिवचरण साव, केदार प्रसाद सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments