Sunday, May 12, 2024
HomeBIHARअभी तो फ्लोर टेस्ट बाक़ी है, विधायकों को बांध के रखियेगा

अभी तो फ्लोर टेस्ट बाक़ी है, विधायकों को बांध के रखियेगा

हम सपनों की दुनिया मे नही हक़ीक़त में जीने वाले लोग हैं - राणा सुजीत सिंह (कांग्रेस)

कांग्रेस नेता राणा सुजीत सिंह मीडिया से रूबरू होते हुए कहते हैं कि हम हक़ीक़त में चुनाव जीतकर सदन में आये थे। हमने किसी को झूठा सपना नहीं दिखाया था । नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ धोखा किया है। जनता जल्द ही इनका हिसाब लेगी। हमलोग पूरी तरह से तैयार हैं । अभी तो नीतीश कुमार ने सिर्फ कागज पर हस्ताक्षर कराकर सरकार बनाया है न ! अभी तो फ्लोर टेस्ट बाक़ी है। उसके बाद जल्द ही भगदड़ मचने वाली है। नीतीश कुमार और भाजपा, दोनों पार्टीयां अपने विधायकों को बांध कर रख लें। क्योंकि बिहार की जनता के साथ की गई ये नाइंसाफी नाकाबिले बर्दाश्त है ।

ग़ौरतलब है कि बिहार विधानसभा में बीते दिनों नीतीश कुमार ने एक बार फिर से पाला बदल लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के महागठबंधन को तोड़कर भाजपा के साथ गठबंधन बनाकर सरकार बना लिया है। इस बात से महागठबंधन के घटक दलों में नाराजगी व्याप्त है।

राणा सुजीत सिंह ने कहा कि भाजपा की तो नीति ही रही है “फूट डालो और राज करो।” यही भाजपा कल तक नीतीश कुमार को गालियां दे रहे थे। ये कह रहे थे कि नीतीश कुमार के लिए सारे दरवाजे बंद हो गए हैं। आज वही भाजपाई अपनी खिसकती जमीन देखकर उनसे मिलकर सरकार में हैं। ऐसा सिर्फ इसलिए कि इनको 2024 का चुनाव जीतना है । बिहार की जनता इस बार इन दोनों पार्टियों को भरपूर सबक सिखाएगी। बार-बार जनादेश को छलने का जो काम भाजपा और नीतीश कुमार ने किया है, उससे बिहार की जनता भी इनपर भरोसा नहीं करने वाली है ।

हम जो भी जनता से वादे करते हैं उन सभी वादों को पूरा करते हैं । हमारी मेनिफेस्टो उठाकर देख लीजिए। जो भी वादे कांग्रेस ने किया, उन सभी को सत्ता में आते ही पूरा किया। वहीं आप भाजपा को देख लीजिए , इनका 15 लाख का जुमला तो अभी तक जुमला ही रह गया है ।

इंडीया गठबन्धन के बिखराव से सम्बंधित एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता राणा सुजीत सिंह ने कहा कि इंडी गठबन्धन पूरे देश में मजबूती के साथ खड़ा है। बिहार से सिर्फ नीतीश कुमार ही अलग हुए हैं। इनका चाल चरित्र तो गिरगिट को भी मात देने वाला है । गिरगिट भी मौका देखकर रंग बदलता है, लेकिन नीतीश कुमार जी बस फायदा देखकर रंग बदलते हैं। लेकिन इस बार जनता इनके इस बदलाव को भी बदल देगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments