Tuesday, May 14, 2024
HomeCRIMEनक़ली पिस्तौल से लूट को अंजाम देनेवाले लुटेरे गिरफ़्तार

नक़ली पिस्तौल से लूट को अंजाम देनेवाले लुटेरे गिरफ़्तार

रांची-टाटा एनएच-33 पर ब्रेकडाउन ट्रक के चालक इन लुटेरों के ज्यादातर निशाना बनते थे।

झारखंड:

रांची-टाटा हाइवे पर नक़ली पिस्तौल के सहारे लूट को अनजान देनेवाले गिरोह को पुलिस ने धार दबोचा। दो माह में लगभग आधा दर्जन लूटकांडों को अंजाम देनेवाले गिरोह के सरगना, कपाली के रमजान साह समेत चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार शाम को पुलिस ने सभी को कांदरबेड़ा से गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया। अपराधियों के पास से 11 मोबाइल सहित नकली पिस्तौल एवं दो मोटर साइकल भी बरामद हुए हैं ।

गिरोह सरगना रमजान बिहार के लखिसराय का रहनेवाला है

गिरफ्तार लुटेरों में कपाली के मिल्लतनगर का रमजान साह एवं उसका भाई जावेद साह, मो. मुस्ताक अंसारी एवं रांची का सोनू कुमार शामिल है । रमजान साह एवं उसका भाई जावेद साह बिहार के लखीसराय के तेतराहाट का निवासी है। मो. मुस्ताक अंसारी कपाली के मिल्लतनगर तथा सोनू कुमार बिहार के जमुई के सिकंदरा का रहनेवाला है। रमजान साह गिरोह का सरगना बताया जा रहा है।

चांडिल के पाटा में हुए लूटकांड के बाद पुलिस सक्रिय हुई

चांडिल थाना के एसडीपीओ संजय सिंह ने बताया कि 11 जुलाई की देर रात रात रांची-टाटा एनएच-33 पर पाटा के पास ब्रेकडाउन ट्रक के चालक को दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने मारपीट कर घायल कर दिया था।चालक के घायल हो जाने पर अपराधियों ने नकली पिस्तौल एवं चाकू का भय दिखाकर चालक एवं खलसी से 11 सौ रुपये तथा दो मोबाइल लूट लिये थे। घटना के बाद चांडिल थाना प्रभारी सनोज चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि कांदरबेड़ा के पास चार अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं। टीम ने सशस्त्र बल के साथ कांदरबेड़ा में दबिश दी और चारों बदमाशों को धर दबोचा । साथ ही उनकी निशानदेही पर लूटे गये 11 मोबाइल बरामद कर लिये। चारों ने पाटा लूटकांड में शामिल होने की बात स्वीकार की।

लुटेरे पहले चालक एवं खलासी का भी काम कर चुके हैं

एसडीपीओ ने बताया कि रांची-टाटा एनएच-33 पर ब्रेकडाउन ट्रक के चालक इन लुटेरों के ज्यादातर निशाना बनते थे। चारों लुटेरे पहले मजदूरी का काम करते थे। ट्रक के चालक को लूटनेवाले अपराधी पहले चालक एवं खलासी का भी काम कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments