Thursday, May 9, 2024
HomeBIHARग़रीबों के अनाज की कालाबाज़ारी करते डीलर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ...

ग़रीबों के अनाज की कालाबाज़ारी करते डीलर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा

नवगछिया डीएसपी के निर्देश पर गोपालपुर पुलिस एवं ग्रामीणों द्वारा घेराबंदी कर अनाज लदे ट्रक एवं चालक को दबोचा गया ।

नवगछिया :

बिहार में राशन डीलरों द्वारा कालाबाज़ारी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालाँकि सरकार ने भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ लगातार मोर्चा खोल रखा है। सरकार के साथ साथ यदि जनता भी जागरूक होकर इन कालाबाज़ारियों पर नज़र रखे तभी भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकती है।

डुमरिया के ग्रामीणों ने प्रशंसनीय काम किया है। डुमरिया के दर्जनों ग्रामीणों ने लगातार कई दिनों से  रतजगा कर बुधवार की देर रात्रि डुमरिया के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार कृत नारायण मंडल और आशा कुमारी के द्वारा कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और स्थानीय साहूकारों के यहां सरकारी गेहूं लदी पिकअप को पकड़ कर गोपालपुर पुलिस के हवाले कर दिया ।  

घटना बुधवार की देर रात 2:00 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के निर्देश पर गोपालपुर पुलिस द्वारा गोपालपुर मियां टोली स्थित  घटना स्थल पर पहुंचकर चालक सहित  गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया है। वहीँ दूसरी तरफ  अंधेरे का फायदा उठाकर माल खरीदने वाले सुकटिया बाजार के बिचौलिया पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। फिलहाल, अनाजों से भरी बोलेरो पिकअप गोपालपुर थाने में जब्त है। आगे की कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर किया जा रहा है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कितनी बोरियां है यह नहीं बताई गई है। जबकि बोलेरो पिकअप के चालक के अनुसार पिकअप में लगभग 80 बोरी अनाज लदा है।

डीलर हर महीने गरीबों का निवाला छीन कर कालाबाजारी करता था

गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया चपरघट पंचायत अंतर्गत डुमरिया गांव के डीलर कृतनारायण मंडल एवं उसकी बहू आशा देवी हर महीने गरीबों का निवाला छीन कर सरकारी अनाज की कालाबाजारी करते थे। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि डीलर एवं उनका पुत्र इतना दबंग है कि वह राशन कार्डधारियों द्वारा अनाज मांगे जाने पर अनाज की कटौती कर अनाज दिया जाता था। गरीबों को डांट फटकार कर भगा दिया जाता था।  उनके भय से गांव का कोई भी आम व्यक्ति मुंह खोलने तक को तैयार नहीं थे।

ग्रामीणों ने योजना बनाकर पकड़ा

जब ग्रामीणों के सर के ऊपर से पानी बहने लगा तो ग्रामीणों ने एक योजना बनाई। गांव के दर्जनों युवक कालाबाजारी कर रहे अनाज को डीलर द्वारा लोड करते हुए रंगे हाथ पकड़ने की ताक में थे। बुधवार की देर रात्रि डीलर कृतनारायण मंडल सरकारी गेहूं को एक पिकअप वैन पर लादकर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार स्थित एक बिचौलिए के पास ले जा रहा था। तभी रास्ते में गोपालपुर मियां टोली के निकट घात लगाए ग्रामीणों ने पिकअप वैन को धर दबोचा और चालक सहित पिकअप वैन को गोपालपुर पुलिस के हवाले कर दिया।

अपनी बहू को भी अपने बाहुबल एवं पैसे के बल पर बनाया था डीलर

हाल ही में कुछ दिन पूर्व कृतनारायण  मंडल द्वारा अपने बाहुबल एवं पैसे के बल पर अपने बहू को भी डीलर बनाया गया था। जबकि एक ही परिवार से दो व्यक्ति के नाम से लाइसेंस जारी करना नियमतः गलत है। इसके बावजूद जिले के सरकारी वरीय पदाधिकारियों की मिलीभगत से अपने बहू को भी डीलर बनवा दिया ।  वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने बताया कि डीलर कृत नारायण मंडल के पुत्र शंभू मंडल द्वारा लोगों को भय दिखाकर  इस तरह का कारनामा किया जाता है । 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments