Friday, May 3, 2024
HomeDESHPATRAसीआईडी द्वारा आयोग को झारखंड आंदोलनकारियों से संबंधित रिपोर्ट देने में विलम्ब...

सीआईडी द्वारा आयोग को झारखंड आंदोलनकारियों से संबंधित रिपोर्ट देने में विलम्ब क्यूँ ?

झारखंड आंदोलनकारी चिंहित्कारण आयोग के चेयरमैन से मिलकर गुलदस्ता पेश किया तथा पांच बिंदुओं से सम्बंधित सुझाव व जानकारी पत्र सौंपा।

रांची:

झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के संयोजक मुमताज़ खान अधिवक्ता की अगुवाई में आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत एक प्रतिनिधि मंडल राज्य के युवा व हरदिल अज़ीज़ राज्य के मुखिया हेमन्त सोरेन द्वारा बनाये गए झरखंड आंदोलनकारी चिन्हित करण आयोग के चेयरमैन दुर्गा उरांव से मुलाक़ात कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता पेश कर स्वागत किया । इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे मोर्चा के संयोजक श्री खान ने उन्हें पूर्व ले आयोग द्वारा अब तक की कार्यों की जानकारी दी। चेयरमैन श्री उरांव को बताया गया कि आयोग में 63000 आंदोलनकारियों ने आवेदन दिया है जिसमे सिर्फ एक तिहाई आवेदन की ही जांच हो पायी है। यह भी बताया गया कि खरखण्ड आन्दोलन के शहीदों कि सूची अभी तक आयोग द्वारा तैयार नहीं की गई है। इस लिए जिलों के उपायुक्तों से शहीदों की सूची मंगा कर उन्हें चिन्हित किया जाय।

झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के संयोजक मुमताज़ खान (अधिवक्ता) की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल झरखंड आंदोलनकारी चिन्हित करण आयोग के चेयरमैन दुर्गा उरांव से मुलाक़ात की

सभी जिलों में जांच के लिए भेजे गए आंदोलनकारियों के 20,000 आवेदन अंचल व सब डिवीजन में लंबित है अतः उपायुक्तों से जांच कर कर अविलम्ब आयोग के कार्यालय में जमा कराया जाय। प्रतिनिधि मंडल द्वारा यह भी कहा गया कि आंदोलनकारियों का पांच हजार आवेदन आयोग द्वारा जांच के बाद लम्बित है।जिस पर जल्द निर्णय लेकर चिन्हित करण कर सूची गृह विभाग में भेजने का कष्ट किया जाय।
आयोग द्वारा अधिसूचित विख्यात आंदोलनकारियों की सूची में उनके पिता का नाम एवं पता शामिल नहीं है।इसके लिए उपायुक्तों से विवरण मांगकर गृह विभाग को सूची भेजी जाय। एवं आयोग द्वारा सीआईडी विभाग से आंदोलनकारियों के सम्बंध में मांगी गयी रिपोर्ट अभी तक आयोग में उपलव्ध नही हुआ है । साथ ही अनुरोध किया गया की आयोग की कार्यशैली को दुरुस्त कर काम में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द आंदोलनकारियों के चिन्हितकरण का काम पूरा किया जाय।
चेयर मैन से मिलने वालों में मुमताज़ अहमद खान,विमल कच्छप,शफ़ीक़ आलम,सुशीला एक्का,प्रवीण प्रभाकर, अनवर खान,महावीर विश्वकर्मा, जुबैर अहमद,उमेश यादव, दिवाकर साहू , शिव शंकर महतो , प्रदीप, खुर्शीदआलम,असलम अंसारी,एवं संजीव रंजन सहित मोर्चा के कई सक्रिय आंदोलनकारी साथी भी मौजूद थे ।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments