Sunday, May 5, 2024
HomeDESHPATRAकारगिल विजय दिवस पर युवा क्रिकेट खिलाड़ियों ने शहीद जवानों को किया...

कारगिल विजय दिवस पर युवा क्रिकेट खिलाड़ियों ने शहीद जवानों को किया याद


रांची। स्नेह फाउंडेशन एवं स्पोर्ट्स लवर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एचइसी परिसर स्थित शाखा ग्राउंड, सेक्टर दो, धुर्वा में रॉक्समैन क्रिकेट एकेडमी के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ध्वज को लेकर कारगिल युद्ध पर भारत के विजय को देश के लिए गौरव का दिन बताया।युद्ध मे शहीद हुए जवानों के सम्मान हेतु राष्ट्रीय ध्वज को लहराकर गौरव संदेश देकर उनको नमन किया।
गौरतलब है कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के लिये एक महत्वपूर्ण दिवस है। इसे हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को उसका अंत हुआ। इसमें भारत की विजय हुई थी। इस दिन को कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के सम्मान हेतु मनाया जाता है। इस गौरव दिन से भारत देश ने एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है।खिलाड़ियों ने भारत माता की जय,वंदे मातरम,जय हिंद के नारे लगाकर सेना का मनोबल भी बढ़ाया।इस अवसर पर रॉक्समैन क्रिकेट एकेडमी के निदेशक नंदजी पांडेय,आशुतोष द्विवेदी, राजीव रंजन सहित कई खिलाड़ीगण एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।ये जानकारी अमन ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments