Monday, April 29, 2024
HomeBIHARखादी ग्रामोउद्योग समिति के प्रधान कार्यालय में महानायक जे.पी. के जयन्ती धुम-धाम...

खादी ग्रामोउद्योग समिति के प्रधान कार्यालय में महानायक जे.पी. के जयन्ती धुम-धाम से मनाया गया

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । महानायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयन्ती बड़े धुम-धाम से उनके द्वारा संस्थापित संस्था ग्राम निर्माण मंडल खादी ग्रामोद्योग समिति जयप्रकाश नगर मानपुर(गया) में मनाया गया। खादी ग्रामोद्योग समिति के मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि सुबह में जे.पी. के अनुनायी एवं संस्था के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रभात-फेरी के साथ-साथ सामुहिक प्रार्थना एवं सामुहिक सफाई कार्यक्रम की गया। तदोपरान्त उपस्थित सदस्यों द्वारा जे.पी. प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए अपने-अपने विचार रखे गए। इस अवसर पर संस्था के अवेक्षक परामर्शी अखिलेश कुमार ने कहा कि ग्राम निर्माण मंडल की स्थापना 1954ई. में किया गया है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य जीवन के मूल्यों में ऐसा परिवर्तन लाने की प्रयत्न करना, जिससे व्यक्तिगत हित लोकहित से और भौतिक आकांक्षाएँ अध्यात्मिक प्रेरणाओं से पोषित हो। इस दिशा में संस्था काम कर रही। खादी ग्रामोद्योग समिति के कार्यालय मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा अनेक प्रवृत्तियों में चलाई जा रही हैं। जिसमें खादी ग्रामोद्योग उत्पादन एवं बिक्री बहुत पैमाने पर किया जाता है। ग्रामीण शिल्पियों के द्वारा सुत कताई, वस्त्र बुनाई, रंगाई इत्यादि का काम किया जा रहा है। हमारे यहाँ शुद्ध रुई के बने अनेक डिजाइन में खादी वस्त्र उपलब्ध है। आग्रह है कि इसे खरीद करें जिससे बुनकरों को रोजगार प्रदान हो। साथ ही सभी ने जे.पी. द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस सभा में समिति के कार्यकर्ता शिववचन प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह, उदयशंकर शर्मा, नरेन्द्र कुमार, हरिहर सिंह, रत्नाकर प्रसाद सिंह, वीरेन्द्र कुमार, रामप्रवेश प्रसाद, सुनीता देवी, नगेन्द्र सिंह, द्वारिका साव, राजेश सिन्हा, सुनीता देवी, भाग लिया। अंत में प्रार्थना के बाद सभा संपन्न किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments