Friday, May 10, 2024
HomeBIHARगोड़िया मठ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम होगा:-...

गोड़िया मठ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम होगा:- मठ पुजारी उत्तम श्लोक दास

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । शहर के जीबी रोड स्थित गौड़िया मठ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी मठ के पुजारी स्वामी उत्तम श्लोक दास जी महाराज ने दिये। उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण जन्ममहोत्सव जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जाएगा। अनलॉक-6 में मंदिर खोलने का भी इजाजत मिल गया है। इस बार जन्माष्टमी पर श्रद्धालु मठ में आयेगें। जन्माष्टमी पर कई कार्यक्रम होगें भगवान श्री कृष्ण का
राज श्रृंगार होगा, फूल-माला और रंग-बिरंगे बल्बों से सजाएंगे। मठ में जन्माष्टमी की तैयारी जोर-शोर से चल रहा है। उन्होंने बताया कि मंगल अधिवास हरि संकीर्तन महोत्सव 29 अगस्त को मंगल कलश स्थापन हरा नारियल आम का पत्ता केले का पेड़ चावल पानी यह सबसे मंगल कलश स्थापना होगा, 30 अगस्त जन्माष्टमी महोत्सव सुबह 4:30 बजे मंगल आरती, 5:30 बजे मंदिर परिक्रमा 6:30 बजे बाल भोग, 9:00 बजे विशेष शृंगार, 10:30 बजे पंचामृत अभिषेक, 11:30 राजभोग, दोपहर 12:00 बजे मध्यान आरती, 12:30 बजे मंदिर बंद हो जाएगा, 3:30 बजे मंदिर का पाठ खुलेगा, 5:30 बजे भजन कीर्तन भागवत पाठ, 7:00 बजे मंदिर परिक्रमा, 7:30 बजे संध्या आरती, रात 10:00 बजे मंदिर बंद होगा, इसके बाद भगवान श्री कृष्ण को नया वस्त्र बनाया जाएगा, विशेष राज श्रृंगार होगा, रात 11:13 से 12:00 बजे तक महाअभिषेक ,छप्पन भोग लगेगा, मध्य रात 1:00 बजे आरती होगा व भगवान का सिंहासन फूलों से सजाया जाएगा, सोशल डिस्टेंस के पालन करते हुए ही मंदिर में भक्त भगवान का दर्शन करेगें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments