Friday, May 3, 2024
HomeDESHPATRAजीबीएम कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह -2023 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का...

जीबीएम कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह -2023 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

अमरेन्द्र कुमार
गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में जिला शिक्षा कार्यालय की पहल पर तथा प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ की देखरेख में सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के अंतर्गत कॉलेज की एनसीसी इकाई द्वारा यातायात नियमों पर जागरुकता कार्यक्रम के तहत कॉलेज अॉडिटॉरियम में पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, स्पीच तथा डिबेट कॉम्पटिशन्स का आयोजन किया गया, जिसका समन्वयन तथा संचालन अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने किया। प्रथम सत्र में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय था “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी” जिसमें प्रथम, द्वितीत तथा तृतीय स्थानों पर क्रमशः पूनम सिंह, अनामिका कुमारी एवं अनुभा चन्द्रा रहीं। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का विषय था “सड़क तथा यातायात सुरक्षा”, जिसमें प्रथम, द्वितीत तथा तृतीय स्थानों पर क्रमशः मुस्कान कुमारी, आरती कुमारी एवं कहकशाँ रहीं। दूसरे सत्र में आयोजित भाषण प्रतियोगिता का विषय था-“सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने में युवाओं की भूमिका”, जिसमें प्रथम, द्वितीत तथा तृतीय स्थानों पर क्रमशः शाही प्रिया, माही राज गुप्ता एवं दिव्या मिश्रा रहीं। साथ ही तृतीय सत्र में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय “सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की प्रासंगिकता” था। इसमें पक्ष में आरती कुमारी तथा विपक्ष में दिव्या मिश्रा प्रथम स्थान पर रहीं।
निर्णायक मंडल के सदस्यों में पेंटिंग प्रतियोगिता में डॉ नूतन कुमारी, डॉ शगुफ्ता अंसारी तथा डॉ पूजा राय; स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में डॉ जया चौधरी, डॉ नगमा शादाब तथा डॉ अनामिका कुमारी; भाषण प्रतियोगिता तथा वाद विवाद प्रतियोगिताओं में डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ. पूजा तथा डॉ. प्यारे माँझी रहे। विजेताओं का चयन विषयवस्तु, प्रस्तुति, विचार एवं भाव संप्रेषण के आधार पर किया गया। कार्यक्रम की संचालक-समन्वयक डॉ. रश्मि ने बतलाया कि सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थानों पर चयनित छात्राओं को 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, गया द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। प्रधानाचार्य ने विजेताओं तथा सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा उनसे सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक रहने तथा करने की उम्मीद जतायी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments