Saturday, April 27, 2024
HomeDESHPATRAप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में देविशिका HP गैस एजेंसी में मचा लूट,बैंक खाते...

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में देविशिका HP गैस एजेंसी में मचा लूट,बैंक खाते में आ रही सब्सिडी से हुआ खुलासा

लाभुकों को नहीं है कुछ पता और गैस संचालक ने बना दिया उपभोक्ता सब्सिडी है चालू, सिलेंडर व चूल्हा है लापता


बरही से बीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

बरही/चौपारण : देविशिका HP गैस एजेंसी चौपारण के संचालक इंद्रजीत केशरी के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में लूट मचा हुआ है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उपभोक्ताओं के बैंक खाता में अनुदान की राशि आने लगी है। जानकारी हो कि कोरोना वायरस (कोविड -19) को लेकर लॉक डाउन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को तीन माह निःशुल्क गैस देने की घोषणा की है। उसी के तहत गैस उपभोक्ताओं के खाते में राशि आने लगी है। जानकारी हो कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं को चूल्हा फूंकने से मुक्त कर उनके चेहरे पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना का एक मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है। परंतु चौपारण प्रखंड अंतर्गत ग्राम सिंघरावां, सेलहारा, महुआबाद, बरवाडीह, बुढियाडाबर, पोडो सहित दर्जनों गांव के महिलाओं ने देवेशिका एचपी गैस एजेंसी चौपारण पर इस योजना का लाभ से वंचित रखने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने कहा है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिले बिना ही गैस उपभोक्ता की सूची के दायरे में हमलोग का नाम एक साल से आ हुआ है। जबकि हमलोगों को अभी तक गैस एजेंसी के द्वारा गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर एवं संबंधित अन्य कोई सामान नहीं दिया गया है। गैस एजेंसी कार्यालय से बार बार संपर्क करने के बावजूद निराशा ही हाथ लग रही है। कई महिलाओं ने संचालक पर अभद्र व्यवहार करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।


पहले हो चुका है FIR —

देविशिका HP गैस एजेंसी संचालक पर आरोप लगना कोई नई बात नहीं है। इसके अवैध कारनामे को लेकर 29 नवम्बर 2016 को एमओ भूपनाथ महतो के आवेदन पर चौपारण थाना कांड संख्या 239/16 में धारा 7EC के तहत मामला पहले भी दर्ज हो चुका है। उसके बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।

इन्हें नहीं मिला सिलिंडर व चूल्हा

सबिता देवी पति विकास पासवान A/c- 36504527620  एस०बी०आई० चौपारण शाखा, खुशबू देवी , पति नरेश पासवान , A/C-480318210011548 एस० बी० आई० चौपारण शाखा ,
अनिता देवी , पति सत्यानन्द साव, A/C- 301410410001612 झा०ग्रा०बैंक  शाखा चौपारण ,
बसन्ती देवी ,पति द्वारिका साव A/C- 301410110001633 झा०ग्रा०बैंक चौपारण ,
कजरी देवी , पति झमन साव, A/C- 301410110003183 झा०ग्रा० बैंक चौपारण ,
तुलसी देवी , पति डिंगर साव, A/C- 301411010092381 झा०ग्रा०बैंक चौपारण ,
निर्मला देवी , पति महेश रजक A/c- 220199899876 जे०आर०जी०बी० चौपारण ,
डोमनी देवी , पति श्यामलाल पासवान , 32596786971 एस०बी०आई० चौपारण ,
यशोदा देवी , पति सरयू पासवान A/c- 85563401704 एस०बी०आई०चौपारण ,
धानो देवी , पति सहदेव पासवान A/C- 480310510023192 बी०ओ०आई० चौपारण ,
महेश्वरी देवी पति सोबरन साव ,
डोली देवी पति सुरेश पासवान ,
शोभा देवी पति सतेन्द्र साव,
पुनम देवी पति छोटन साव,
सोनम कुमारी पति नन्दु साव,
मधु देवी पति बालदेव पासवान ,
भगिया देवी पति लालो साव । सभी ग्राम महुआबाद
समाजसेवी लालेश कुमार (सिंघरावां), विकास कुमार साव एवं राजेश कुमार साव (महुआबाद) सहित कई लोगों ने इसकी शिकायत विधायक उमाशंकर अकेला से की है। लोगों ने गैस एजेंसी संचालक पर कार्रवाई की मांग किया है।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments