Friday, May 3, 2024
HomeBIHARफ़ेविक्विक बना हथियार , पत्नी बनी हत्यारिन , पुलिस ने 24 घंटे...

फ़ेविक्विक बना हथियार , पत्नी बनी हत्यारिन , पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्याकांड का खुलासा ।

24 घंटे के अंदर अज्ञात शव की पहचान करते हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन।

अमरेन्द्र कुमार (गया )
एसएसपी आदित्य कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 21/22 जनवरी की रात्रि में भुसण्डा-फतेहपुर रोड में एक मोटरसाईकिल दिखाई दिया था। जिसपर दो आदमी बैठा हुआ एवं बीच में एक बोरा में लम्बा भरा हुआ रख कर लेकर जा रहा था। मुफसिल थाना पेट्रौलिग पार्टी को देखकर मोटरसाईकिल तेजी से भागने लगा जिसके उपरान्त पुलिस पेट्रोलिंग वाहन द्वारा उसे पिछा किया गया तो मोटरसाईकिल एवं बोरा को रोड के किनारे खेत में छोड़कर घने कोहरा का फायदा उठाकर दोनों व्यक्ति भाग गया। पुलिस द्वारा बोरा को खोला गया तो देखा कि एक व्यक्ति की लाश है एवं मुह और नाक चिपकाया हुआ है। लाश को मुफसिल थाना में लाया गया।
पुअनि शुरवीर कुमार गुप्ता के लिखित आवेदन के आधार पर मुफसिल थाना काण्ड सं-42/21 दिनांक-22.01.2021 धारा-302/201/34 भाद०वि० दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा अज्ञात शव को गया जिला के सभी थाना को पत्राचार किया गया। पत्राचार के उपरान्त अज्ञात शव की पहचान मुन्ना गुप्ता, पिता-स्व० अशोक गुप्ता, साo-बालाडीह कॉलोनी, थाना-मुफसिल जिला-गया के रूप में हुयी। मृतक एवं मृतक की पत्नी का मोबाईल नम्बर को तकनीकि विश्लेषण एवं अनुसंधान के क्रम में मुफसिल थानान्त मुहल्ला सलेमपुर को घेराबंदी करते हुए अज्ञात अपराधी दुर्गा साव (मृतक का ससुर), राजु देवी (मृतक की सास) एवं जुली कुमारी (मृतक की पत्नी) को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके निसानदेही पर घटना में प्रयुक्त फेवीक्विक (Fevi Quick), रस्सी एवं मोबाईल को बरामद किया गया।
अनुसंधान के कम में लगातार पूछताछ के दौरान गिरफ्तार मृतक की पत्नी ने बताया कि उसने अपने प्रेमी एवं प्रेमी के दोस्त एवं अपने माता-पिता के साथ मिलकर अपने पति को घर बुलाकर उसका हाथ पैर बांधकर मुंह नाक में फेवीक्विक (FeviQuick) डाल दिया। जिससे
कुछ देर के बाद पति की मृत्यु हो गई। फिर प्रेमी, प्रेमी के दोस्त एवं पिता लाश को बोरा में बंदकर साक्ष्य छुपाने के इरादे से ले जाया गया। एसएसपी बे बताया इस कांड में प्रयुक्त मोबाईल, मोटरसाईकिल BR-02X-2953, Fevi Quick का रैपर, Fevi Quick खाली डब्बा, पेट्रोल डब्बा, नमक, जूता एक पैर का बरामद किया गया है। उन्होंने बताया गिरफ्तार दूर्गा साव, पिता-स्व० सोहराई साव, साo-सलेमपुर, थाना-मुफसिल, जिला-गया, रंजू देवी, पति-दुर्गा साव, सा0-सलेमपुर, थाना-मुफसिल, जिला-गया,जुली देवी, पति-स्व० मुन्ना साय, साo-बालाडीह कॉलोनी, थाना-मुफसिल जिला गया हैं। अनुसंधान कर रही टीम में घूरन मंडल, अनुलमण्डल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज, गया, पु०अ०नि० अविनाश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, मुफसिल, गया, शुरवीर कुमार गुप्ता, मुफसिल थाना, गया, प्रशिक्षु, पुअ०नि० प्रिती कुमारी, मुफसिल थाना, गया, जिला तकनीकि शाखा के पुलिस पदाधिकारी व बल के जवान शामिल हैं।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments