Monday, April 29, 2024
HomeBIHARफ्यूचर लाइन कोचिंग संस्थान में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया...

फ्यूचर लाइन कोचिंग संस्थान में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

गया । शहर के मानपुर प्रखण्ड अलीपुर स्थित फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर में बड़े धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता कोचिंग के निर्देशक मो. दाऊद ने किया। मो. दाऊद ने बताया कि होली पर्व आपस में प्रेम एवं सद्भाव का संदेश देता है, जिससे हम अपने पुराने मतभेदों को भुलाकर एक नए ऊर्जा के साथ जीवन की शुरुआत करते हैं। समारोह कार्यक्रम में विभिन्न होली गीत एवं लोकगीतों से महफिल को समा बांधा दिया। जिससे उपस्थित सभी शिक्षक और छात्रों ने पुरा उत्साह के साथ इस कार्यक्रम का आनंद उठाया। सिया चले अवधवा की ओर होलिया खेले राम लला गीत भी प्रस्तुत किया गया। जिस पर कोचिंग में हर्षोल्लास का माहौल बना तथा सभी विद्यार्थी आपस में एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर एक -दूसरे से गले मिले तथा अपने शिक्षकों के चरण स्पर्श करके उनसे आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सोनू सिंह, मो. इरफान, नीरज कुमार ने होली पर्व के बारे में छात्रों को जानकारी दिया और एक-दुसरे से मिलकर रहने का भी संदेश दिए। होली के मिलन समारोह के अवसर कोचिंग के निर्देशक मो. दाऊद के द्वारा प्रत्येक वर्ग कक्षा नवम् और दशम् के बीच मैच भी खेलाया गया, जिसमें वर्ग कक्षा दशम् के टीम विजय रहा। इस समारोह में छात्र-छात्राओं में स्वीटी कुमारी, सलोनी कुमारी, रिमझिम कुमारी, राहुल कुमार, अंजली कुमारी, मुस्कान परवीन, रौशन कुमार, शंकर कुमार, सामी कुमार, आलोक कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments