Friday, May 3, 2024
HomeBIHARमुख्यमंत्री का खास ध्यान व्यवसायिक वर्ग पर- राजेश प्रसाद

मुख्यमंत्री का खास ध्यान व्यवसायिक वर्ग पर- राजेश प्रसाद

अमरेन्द्र कुमार सिंह

गया । जनता दल यू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ गया जिला की बैठक गया के गांधी मंडप में हुई अध्यक्षता नीरज कुमार वर्मा महानगर अध्यक्ष एवं संचालन जिलाध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने किया है, इस बैठक में महानगर एवं ग्रामीण व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ का कमेटी का विस्तार किया गया है, नव मनोनीत कार्यकर्ताओं का मनोनयन पत्र संयुक्त रुप से गया जिला सांसद विजय कुमार मांझी एवं जिला अध्यक्ष जदयू द्वारिका प्रसाद एवं जदयू व्यवसायिक प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत राजेश प्रसाद के द्वारा दिया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद एवं माननीय सांसद विजय कुमार मांझी ने संयुक्त रूप में कहा व्यवसायिक वर्ग एवं उधमीयो को संगठन में जोड़ कर वार्ड से लेकर पंचायत, प्रखंड के कार्यकर्ता बनाने के लिए एवं बिहार‌ के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा व्यवसायिक के हित में योजनाओं को बताने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है सांसद ने कहा सभी तरह कि सुरक्षा व्यवसायो के लिए मुख्यमंत्री करते आ रहे है, जीएसटी की बात हो या किसी तरह टेक्स की बात हर तरह बिहार के व्यवसायियों के लिए हमेशा तैयार रहती है सरकार। मुख्यमंत्री ने रोजगार के लिए व्यवसायिक के लिए उधम योजना लाइ,उधम योजना के द्वारा कयी गरिबो को रोजगार का मोका मिला यह है मुख्यमंत्री के सपनो मे और इसके अलावा मुख्यमंत्री गया मे उधोग को बढावा देने के लिए डोभी के पास गया जिला के व्यवसायिक लोगो को रोजगार मिले उसके लिए प्रयासरत है। जिलाध्यक्ष अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने कहा व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ पंचायत प्रखंड तक मजबूत हवा है , उपाध्यक्ष प्रदेश राजेश प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिजली पानी सड़क एवं व्यापार पहले से पूरे प्रखंड और पंचायत तक बड़ा है। आज इस कार्यक्रम में उपस्थित तनुज कुमार कानू, उमेश प्रसाद वर्मा, महेंद्र प्रसाद, रितिक कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिन्हा, देवीलाल साहू, महेंद्र वर्णवाल, राकेश रोशन, अनुज कुमार वर्मा, सुनील घोष, संपत सिंह, दिग्विजय कुमार, विमल रंजन ,मनोज कुटियार,संजय कुमार गुप्ता ,चंद्र भानु गुप्ता ,राजू गुप्ता, संजीत उर्फ बबलू अधिवक्ता , लालजी प्रसाद, इत्यादि को मनोनीत कर मनोनीत पत्र दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments