Friday, May 10, 2024
HomeDESHPATRAयुवाओं पर आधारित शार्ट फिल्म रिलीज

युवाओं पर आधारित शार्ट फिल्म रिलीज


रांची। एमबी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शार्ट फिल्म “इन्फैच्यूएशन” का रिलीजिंग कांके रोड स्थित एस्टोर ग्रीन में सादगी से किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रांची नगर निगम के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ,विशिष्ट अतिथि छात्र नेता आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी राजीव रंजन,भाजपा नेता रजनीश पांडेय मौजूद थे। इस अवसर पर रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि झारखंड के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।यहां के युवा अपनी मेहनत से झारखंड राज्य का नाम पूरे देश में रौशन कर रहें हैं।झारखंड सरकार को फिल्मों को बढ़ावा देने एवं फिल्मों की दिशा में कलाकारों के विकास हेतु सार्थक प्रयास करने की जरूरत है।एम बी प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई यह फ़िल्म युवाओं पर वर्तमान परिवेश को देखते हुए बनाई गई है।जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक युवा छोटे गांव से चलकर शहर में बड़ा ख़्वाब लेकर आते तो हैं, लेकिन यहां के चकाचौंध में डूबकर अपने भविष्य को खत्म भी कर देते हैं। मां बाप के ख़्वाब और सपनों का गला घोंट कर रख देते हैं।जीवन एक ही बार मिलता है। परन्तु आज के युवा जीवन का सही लक्ष्य से अपने आप को कोसो दूर रखते हैं।इसी को बचाने हेतु एम बी प्रोडक्शन ने अपनी शार्ट फ़िल्म इन्फैच्युएशन बनाकर सही संदेश देने का काम किया है। रांची के युवा अभिनेता, लेखक एवं निर्देशक अवनीश भारद्वाज ने बताया कि एम बी प्रोडक्शन हमेशा से युवाओं के प्रति फिल्मों के माध्यम से आम जीवन की कठोर सच्चाई से समाज को अवगत कराता रहा है। इसके बैनर तले दो और शार्ट फिल्म एम और गिल्ट पहले भी आ चुकी है। पहली फ़िल्म एम है जो युवाओं को पढ़ने के लिए प्रेरित करती है और दूसरी फ़िल्म गिल्ट है जो समाज के लालची एवं घूसखोर लोगों को तमाचा मारती है। इस फ़िल्म में सभी कलाकार झारखंड से है।इसमें मुख्य कलाकार सौम्या सिंह राजपूत,अवनीश भारद्वाज, स्वीटी सिंह,आरव,यशराज,अंकुश राज, डी ओ पी विकास आर्यन सरथ नायर एडिटर, सिनेमेटिक तुषार ने अपना किरदार निभाया है। इस अवसर पर गोपाल सिंह, स्वीटी सिंह ,विपिन सिंह,शशि श्रीवास्तव,उत्कर्ष सिन्हा,प्रशांत मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे। यह जानकारी अमन ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments