Wednesday, May 8, 2024
HomeBIHARविश्व यक्ष्मा दिवस पर जीबीएम कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा पोस्टर बनाओ...

विश्व यक्ष्मा दिवस पर जीबीएम कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो. डॉ जावैद अशरफ़ की अध्यक्षता में कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सप्तदिवसीय विशिष्ट शिविर में “विश्व यक्ष्मा दिवस” के अवसर पर समाज में ट्यूबरकुलोसिस बीमारी के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वयंसेवकों ने ‘पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता’ के तहत रंग-बिरंगे पोस्टर्स बनाये। प्रतियोगिता का आयोजन एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी के समन्वयन में आयोजित हुआ तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों में डॉ. शगुफ्ता अंसारी, डॉ रश्मि प्रियदर्शनी तथा डॉ पूजा राय थीं। प्रतियोगिता में शाही प्रिया प्रथम, मोनिका कुमारी द्वितीय तथा रितिका राज तृतीय स्थान पर रहीं। शिल्पा साहनी के पोस्टर को भी निर्णायक मंडल ने सराहा। इस प्रतियोगिता में नमन्या, रिया, पलक, अमीषा,शालिनी, नेहा, जूही, सत्या, पीहू, अन्नू, प्रियांशा, मुस्कान, रिशिका, साक्षी, दिव्या, प्रियंका ने भी विषयाधारित प्रशंसनीय पोस्टर्स बनाये। प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने सभी प्रतिभागी स्वयंसेवकों को उनकी मेहनत और लगन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने छात्राओं को नशा सेवन से दूर रहने एवं स्वास्थ्यवर्द्धक तथा संतुलित आहार लेने की सलाह दी। प्रतियोगिता स्थल पर डॉ सहदेव बाउरी, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ नगमा शादाब, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ प्यारे माँझी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ बनिता कुमारी की भी उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments