Wednesday, May 8, 2024
HomeJHARKHANDराँची के सुपारी किलर : सुपारी देनेवाले को ही मार दी गोली

राँची के सुपारी किलर : सुपारी देनेवाले को ही मार दी गोली

अपराधियों को अनिल मुंडा ने ही पहले मुकेश कुजूर को मारने के लिए सुपारी दी थी।

राँची:

विगत 12 फ़रवरी को प्रेम नगर कांके के जमीन कारोबारी अनिल सिंह मुंडा को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी करने वाले तीनों अपराधियों को राँची पुलिस ने हथियार समेत गिरफ़्तार कर लिया है।

उक्त मामले में घटना के समय प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिकी अभियुक्त मुकेश कुजूर को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया था। अनिल सिंह मुंडा जब अस्पताल से स्वस्थ होकर अपने घर आये तो उनसे फ़ोन द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए 2000000/-(बीस लाख रुपया) की रंगदारी माँगी जानी लगी । अपराधियों द्वारा इनके घर पर रंगदारी से संबंधित पर्चा भी फेंका गया था। जिस फ़ोन नम्बर से अनिल सिंह मुंडा को धमकी मिली थी उसी नम्बर से कुछ दिन बाद सुकुरहुटु निवासी अजय बैठा को भी जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी की माँग की गई।इस सम्बंध में भी कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

व्यवसायियों को लगातार मिल रहे धमकी को लेकर इसममें शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक,राँची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तीन अपराधकर्मी बाईक से अनिल मुंडा को मारने के लिए उनके घर जाने के लिए प्लान कर रहे थे, प्राप्त सूचना के आलोक में गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।

तीनों अपराधियों के नाम 1.विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ विक्की 2.सूरज कुमार सिंह 3. शुभम कुमार सिंह उर्फ गोलू बताया ।

विश्वजीत कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसके द्वारा ही अनिल मुंडा एवं अजय बैठा से रंगदारी की माँग की जा रही थी साथ ही ये सूरज ,निक्कु एवं राजकुमार के साथ मिलकर अनिल मुंडा पर गोली चलाये थे। ये सभी अपराधी मुंगेर (बिहार) के रहने वाले हैं ।

खुद अपने ही बिछाए जाल में फँस चुका था अनिल

विश्वजीत ने पुलिस को बताया कि पहले अनिल मुंडा के आदमी दिनेश महतो ने इनसे संपर्क कर मुकेश कुजूर को मारने के लिए 600000/-(छः लाख रूपया ) की सुपारी दी थी। इस बात की जानकारी जब विश्वजीत ने कांके चौक के शुभम सिंह उर्फ गोलू को दिया तो वह मुकेश कुजूर को सारी बात बताया। फिर मुकेश कुजूर विश्वजीत से मिलकर अनिल मुंडा को मारने के लिए 800000/-(आठ लाख रुपया ) की सुपारी दी। अनिल सिंह मुंडा के द्वारा बिछाई गई बिसात में खुद अनिल सिंह मुंडा ही फँस चुका था। कांके चौक के शुभम सिंह उर्फ गोलू ने तय योजना के मुताबिक़ विश्वजीत को अनिल मुंडा एवं अजय बैठा का मोबाईल नम्बर दिया। शुभम सिंह उर्फ गोलू को विश्वजीत पहले से हथियार सप्लाई करता था। उस हथियार को गोलू बेचकर विश्वजीत को पैसे देता था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments